आयोजन समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथियो को किया "मेहमान-ए-खास"से सम्मानित

आयोजन समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथियो को किया
आयोजन समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथियो को किया "मेहमान-ए-खास"से सम्मानित

ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता...

आयोजन समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद के द्वारा मुख्य अतिथियो को किया "मेहमान-ए-खास"से सम्मानित


 जगदलपुर : ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज के प्रतियोगिता में पँहुचे बतौर मुख्य अतिथि महापौर सफिरा साहू व जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार को को"मेहमान-ए-खास" से इस प्रतियोगिता आयोजन के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद द्वारा सम्मानित किया गया....

सद्भावना रूपी पहला मैच पत्रकार इलेवन व पुलिस विभाग के मध्य खेला गया,जिसमें पुलिस विभाग की टीम विजेता रही।

       वही दो दिवसीय समाज स्तरीय मैच का अंतिम मुकाबला ऑ. मु.वै.फा.बस्तर व बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के मध्य खेला गया जिसमें ऑ.मु.वै.फा.बस्तर ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की,वही बस्तर संभाग मुस्लिम समाज की टीम उपविजेता बनी।

इस अवसर शामिल अतिथिद्वय द्वारा नशा छोड़े खेल चुने की मुहिम को लेकर प्रेरक उद्बोधन दिया गया साथ ही अनुशासित व खेल भावना से खेल खेलने हेतु अपील की.....

ततपश्चात ऑ.मु.वै.फा. बस्तर को समाज के अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच व ट्रॉफी देकर पुरुष्कृत किया गया।

इस दौरान फैसल रिजवी-ऑ.मु.वै.फा. प्रदेश संरक्षक,मोहम्मद सिराज-प्रदेश अध्यक्ष ऑ.मु.वै.फा,पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारीगण सहित आयोजन समिति के सदस्य,सदर हज़रात खिलाड़ी व दर्शकगण मौजूद रहे...