Monkey Viral Video: बंदर ने किया शख्स का बुरा हाल, चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर बाल पकड़कर झूल गया बंदर - देखें वीडियो....

Bandar Ka Video: Monkey did bad condition to the person, after refusing to give a packet of chips, the monkey got hold of the hair and swung - watch the video.... Bandar Ka Video: बंदर ने किया शख्स का बुरा हाल, चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर बाल पकड़कर झूल गया बंदर - देखें वीडियो....

Monkey Viral Video: बंदर ने किया शख्स का बुरा हाल, चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर बाल पकड़कर झूल गया बंदर - देखें वीडियो....
Monkey Viral Video: बंदर ने किया शख्स का बुरा हाल, चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर बाल पकड़कर झूल गया बंदर - देखें वीडियो....

Monkey Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : बंदर और लंगूर सबसे शरारती जानवरों में से एक होते हैं. राह चलते लोगों के हाथ से सामान छीनकर भाग जाना एक तरह से इनके आदत में है. सामान न देने पर ये बुरी तरह धमकाते भी नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अभी बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि तीन-चार बंदरों के बीच में एक शख्स बैठा हुआ है और वो उन्हें चिप्स देने से मना कर रहा है. फिर क्या था बंदरों ने उस पर हमला बोल दिया

बंदरों ने किया शख्स पर हमला

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बगीचे में बैठकर एक शख्स चिप्स का पैकेट खोलता है और उसे खाने लगता है. कुछ ही देर में बंदरों का एक दल वहां आ जाता है. स्वभाव के अनुसार सभी बंदर उससे चिप्स मांगते हैं. नहीं देने पर वो उससे पैकेट छीनने लगते हैं. 

यहां देखिए वीडियो