Tool box made of stomach: व्यक्ति के पेट से निकाले गए 233 सिक्के, कीलें, बैटरी और पत्थर, ये फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग...
Tool box made of stomach: 233 coins, nails, batteries and stones removed from the stomach of a person, you will also be stunned to see this photo... Tool box made of stomach: व्यक्ति के पेट से निकाले गए 233 सिक्के, कीलें, बैटरी और पत्थर, ये फोटो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग...
Tool box made of stomach :
बचपन में अक्सर कई बच्चे ने सिक्का खा लिया, तो किसी ने नटबोल्ट निगल लिया. कई बार बच्चे मां ने छोटे इयररिंग भी खेल-खेल में निगल जाते हैं. अपने खिलौने के छोटे टुकड़े को कई बार उनके गले में अटकते और पेट तक पहुंचने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. लेकिन ये सब बचपन की नादानी में ही होता है. समझदार होने के बाद ऐसा कांड करता रेयर ही कोई मिलेगा. मगर एक आदमी है जिसके एक्स-रे ने डॉक्टरों को दंग कर दिया.
टर्की के इपेक्योलू में एक आदमी पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था. बड़ा भाई उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था. दर्द की वजह जानने के लिए उसका एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर शॉक्ड हो गए. शख्स के पेट में 233 सिक्के, बैटरी, चुम्बक, कील, कांच के टुकड़े, पत्थर और पेंच मौजूद था, जिसे देखते ही डॉक्टर्स दंग रह गए. बुरहान डेमिर पेट दर्द होने पर छोटे भाई को अस्पताल लाए थे, जहां डॉ. ने कहा कि उन्होंने किसी वयस्क की ऐसी सर्जरी पहले कभी नहीं की थी. (Tool box made of stomach)

सौ.इंटरनेट- पेट दर्द की शिकायत लेकर गया अस्पताल, स्कैनिंग में दिखे सैकड़ों सिक्के,बैटरी, पेंच,पत्थर
पेट को बना डाला टूल बॉक्स, सर्जरी में निकली मेटल की 250 चीज़ें
35 साल के शख्स को पेट में बेतहाशा दर्द था, लिहाज़ा सटीक डायग्नोसिस के लिए डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे स्कैनिंग के साथ ही एंडोस्कोपी भी की, जिसके बाद वो आदमी के पेट में 233 चीज़ों की खोज करने के बाद सिर पकड़कर बैठ गए. इन सामानों में सैकड़ों सिक्के, बैटरी, चुम्बक, कील, कांच के टुकड़े, पत्थर और पेंच शामिल थे. जिसका किसी इंसान के पेट में पाया जाना सामान्य तो बिल्कुल नहीं था. डॉक्टरों के पैनल से एक सर्जन ने कहा कि कुछ कीलें बिल्कुल पेट की सतह को छू रही थी.(Tool box made of stomach)

पेट का एक्स-रे देख उड़ गए डॉक्टरों के होश, करीब 250 मेटल के टुकड़े थे मौजूद
नासमझी में बच्चे निगल लेते है कुछ भी, लेकिन बड़ों में पहली बार देखा
35 साल के मरीज़ के पेट में मेटल की इतनी चीज़ें मौजूद थी कि मानों उसका पेट टूल बॉक्स बन चुका हो. हालांकि सर्जरी के बाद सारी बाहरी चीज़े निकालकर डॉक्टरों ने उसका पेट पूरी तरह साफ कर दिया था. और मरीज़ अब रिकवर मोड पर था. इस केस को लेकर डॉक्टर का कहना था कि अक्सर ऐसी हालत बच्चों के साथ देखी जाती है जब वो अनजाने में कुछ भी निगल जाते हैं. लेकिन किसी वयस्क उम्र शख्स के साथ ऐसा पहली बार देखा गया जब उसने अपने पेट को कचराघर बना दिया हो. (Tool box made of stomach)
Sandeep Kumar
