Viral Video: घोड़ी के सामने झूम-झूमकर डांस कर रहे थे बाराती, तभी भड़क गई घोड़ी, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Viral Video: The bride and groom were dancing in front of the mare, then the mare flared up, can't even imagine what happened next - watch the video ... Viral Video: घोड़ी के सामने झूम-झूमकर डांस कर रहे थे बाराती, तभी भड़क गई घोड़ी, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Viral Video: घोड़ी के सामने झूम-झूमकर डांस कर रहे थे बाराती,  तभी भड़क गई घोड़ी, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...
Viral Video: घोड़ी के सामने झूम-झूमकर डांस कर रहे थे बाराती, तभी भड़क गई घोड़ी, आगे जो हुआ सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Social Media Viral Video:

 

कभी-कभी डांस में होश खो बैठना भी मुसीबत लेकर आता है. वायरल वीडियो में इसी तरह का एक नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के घर के आगे बारात पहुंच चुकी है और बाराती घोड़ी के सामने ही उछल-उछलकर नाच रहे थे. लेकिन तभी वो भड़क गई और सबको धोकर रख दिया

अचानक भड़क गई घोड़ी

चंद सेकेंड के इस वीडयो में आप देखेंगे बारातियों की हरकत घोड़ी को पसंद नहीं आती है. सारे बाराती तेज आवाज में डीजे बजाकर नोट उड़ा-उड़ाकर डांस करने में बिजी थे. लेकिन कुछ पल बाद ही धोड़ी बिदक जाती है और एक-एक करके सबको लात मारने लगती है. घोड़ी के हमले से कई लोग घायल भी हो जाते हैं. इस तरह डांस में होश खो बैठना बारातियों के लिए मुसीबत भरा साबित हो गया. 

देखे वीडियो :