Nepal Plane Crash Video: सभी 72 यात्रियों की मौत... खाई में गिरा प्लेन... विमान हादसे का वीडियो आया सामने... देखें VIDEO....

Nepal Plane Crash, plane fell into river after colliding with hill, All 72 passengers died डेस्क. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों को ले जा रहा एक विमान आज नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान में 5 भारतीय भी सवार थे. 4 क्रू मेंबर सहित सभी 72 यात्रियों की मौत हो चुकी है. इनके शव बरामद किए जा चुके हैं.

Nepal Plane Crash Video: सभी 72 यात्रियों की मौत... खाई में गिरा प्लेन... विमान हादसे का वीडियो आया सामने... देखें VIDEO....
Nepal Plane Crash Video: सभी 72 यात्रियों की मौत... खाई में गिरा प्लेन... विमान हादसे का वीडियो आया सामने... देखें VIDEO....

Nepal Plane Crash, plane fell into river after colliding with hill, All 72 passengers died

डेस्क. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों को ले जा रहा एक विमान आज नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान में 5 भारतीय भी सवार थे. 4 क्रू मेंबर सहित सभी 72 यात्रियों की मौत हो चुकी है. इनके शव बरामद किए जा चुके हैं. 

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे. नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. 

पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था. हादसा खराब मौसम के कारण हुआ. यति एयरलाइंस का यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पहाड़ी से टकराने के बाद विमान नदी में गिर गया. जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से काफी देर तक धुंए का गुबार उठता नजर आया.