Holi Viral Video : होली के मौके पर लोगों ने ट्रैफिक नियमो की उड़ाई धज्या, नजारा देख आप भी रह दंग, देखें विडियो...
Holi Viral Video: On the occasion of Holi, people flouted traffic rules, you too were stunned after seeing the scene, watch the video... Holi Viral Video : होली के मौके पर लोगों ने ट्रैफिक नियमो की उड़ाई धज्या, नजारा देख आप भी रह दंग, देखें विडियो...




Holi Viral Video :
नया भारत डेस्क : 25 मार्च 2024 को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया है। रंगों के इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। चारों तरफ लोग एक दूसरे को रंग लगाते और मौज-मस्ती करते हुए नजर आए। होली खेलते हुए लोगों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मगर इसी दौरान कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने त्योहार के नाम पर ट्रैफिक के नियम को तोड़ा। ऐसा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है। (Holi Viral Video)
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग ट्रैफिक के नियम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत में ही एक बाइक नजर आती है जिस पर एक या दो नहीं बल्कि 4 लोग सवार हुए नजर आते हैं। चारों लोगों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है। इतना ही नहीं वीडियो में आगे इससे भी बड़ा ग्रपु ट्रैफिक के नियम को उल्लंघन करते हुए नजर आ रहा। वीडियो में आगे एक लाल रंग की कार नजर आती है जिसपर 9 लोग सवार नजर आते हैं। हैरानी इस बात की है कि 9वां शख्स गाड़ी के बोनट पर बड़े ही मजे से बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में गाड़ी की नंबर प्लेट भी नजर आ रही है जो राजस्थान का मालूम पड़ता है। (Holi Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो-
बिघड़े हुए बाप के अमीर लड़के ???? pic.twitter.com/Itx6MmGi7I
— Baba MaChuvera ???? Parody of Parody (@indian_armada) March 25, 2024
पुलिस की हुई एंट्री
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि वीडियो राजस्थान पुलिस के पास पहुंच गया। राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने कमेंट में जयपुर ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए मामले को देखने के लिए कहा। इस कमेंट पर जयपुर पुलिस ने रिप्लाई देते हुए लिखा, 'धन्यवाद,आपकी शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है इस संबंध में आप दिनांक,समय ,जगह के साथ जानकारी यातायात पुलिस जयपुर के व्हाट्सएप नंबर 8764866972 पर भेजें।'