Baby Fighting With Mom :क्यूट बच्चा मां पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा ये, जवाब सुन हंस पडती है मां, देखें मजेदार Video...
Baby Fighting With Mom :Cute baby while expressing displeasure at mother, said this, mother laughs after hearing the answer, watch funny video... Baby Fighting With Mom :क्यूट बच्चा मां पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा ये, जवाब सुन हंस पडती है मां, देखें मजेदार Video...




Baby Fighting With Mom:
नया भारत डेस्क : अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चे पढ़ाई-लिखाई में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। उनका सबसे ज्यादा मन खेलने-कूदने में लगा रहता है, जिसके चलते माता-पिता को चिंता लगी रहती है। माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। इसी वजह से वह अपने बच्चों को पढ़ाई करने पर ज्यादा जोर देते हैं।
अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल है जो एक स्कूली बच्चे से जुड़ा है जो रोज-रोज स्कूल जाने और लगातार पढ़ाई से खासा परेशान है. इसके लिए वो अपनी मां से लड़ता है और हर समय पढ़ाई के नाम पर सवाल करता है सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूली बच्चा अपने रूम में पढ़ाई कर रहा है. उसके आसपास कॉपी-किताबें हैं, मगर वो इससे खुश नहीं है. क्यूट बच्चा मां पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहता है कि ‘मैं जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा. पागल मम्मा…’ बच्चे का ऐसा का जवाब सुनकर मां भी खूब हंसती हैं
यहां देखें क्यूट बच्चे का वीडियो