GupChup Ban: पानीपुरी की बिक्री पर लगा बैन... सरकार ने लगाया प्रतिबंध... जानिए क्या है इसकी वजह....
Panipuri Ban, GupChup Ban, Golgappa Ban Nepal Kathmandu Ban Golgappa: नेपाल में काठमांडू जिला प्रशासन ने गोलगप्पे (पानी पूरी) की बिक्री और इसके खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगले आदेश तक नेपाल के काठमांडू हिस्से में गोलगप्पे (पानी पूरी) की बिक्री की मनाही होगी. पानी पूरी में इस्तेमाल किए गए पानी में हैजा (cholera) के बैक्टीरिया पाए गए हैं. इसके अलावा कई लोग तेजी से हैजा की चपेट में आ भी रहे हैं.




Panipuri Ban, GupChup Ban, Golgappa Ban
Nepal Kathmandu Ban Golgappa: नेपाल में काठमांडू जिला प्रशासन ने गोलगप्पे (पानी पूरी) की बिक्री और इसके खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगले आदेश तक नेपाल के काठमांडू हिस्से में गोलगप्पे (पानी पूरी) की बिक्री की मनाही होगी. पानी पूरी में इस्तेमाल किए गए पानी में हैजा (cholera) के बैक्टीरिया पाए गए हैं. इसके अलावा कई लोग तेजी से हैजा की चपेट में आ भी रहे हैं.
ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी (एलएमसी) ने शनिवार को शहर में पानी पूरी की बिक्री और वितरण को रोकने का फैसला किया. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि हैजा के कोई भी लक्षण दिखने पर फौरन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. मंत्रालय ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है. काठमांडो घाटी में सात और लोगों के सकारात्मक परीक्षण के साथ हैजा के रोगियों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग के निदेशक चुमानलाल दास के अनुसार, काठमांडो महानगर में हैजा के पांच मामलों की पहचान की गई है और चंद्रगिरी नगर पालिका और बुधनिलकांठा नगर पालिका में एक-एक मामले की पहचान की गई है. संक्रमितों का उपचार टेकू स्थित सुकरराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में चल रहा है. इससे पहले राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हैजा के पांच मामले मिले थे.