माननीय विधायक अंबिकापुर के निर्देशानुसार उदयपुर साप्ताहिक बाजार का निरीक्षण किया गया
Udaipur weekly market was inspected as per the instructions of Honorable MLA Ambikapur.




अवैध वसूली के साथ कई समस्या हुई उजागर
उदयपुर - नव निर्वाचित अंबिकापुर विधायक माननीय श्री राजेश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंघल लखनपुर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर रजवाड़े विजय अग्रवाल लवकेश रजवाड़े मनीष बंसल सावन अग्रवाल नितेश ताम्रकार राजेंद्र दास धीरज साहू नीरज साहू बिट्टू मरकाम दीपक साहू फूड इंस्पेक्टर सतपाल पैकरा उपस्थित रहे निरक्षण के दौरान लगभग लगभग सभी हाट बाजार में दुकान लगाने वाले व्यवसाई ने अवैध वसूली करने की बात कही गई बिना पर्ची के जिसमे की मछली मुर्गा व्यवसाई वाले सबसे नाराज दिखे साथ ही छोटे सब्जी विक्रेता का शोषन किया जा रहा हैं और हर बाजार लगाने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही हैं देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वस्थ भारत मिशन का पूरी तरह से उलंघन किया जा रहा हैं पूरे साप्ताहिक बाजार में अनेकों जगह पर भरी कचड़ा और गंदगी देखी गई साथ ही पूरे बाजार में गाय के साथ जानवर दिखे गए सामुदायिक सौचालय में ताला लगा हुआ हैं कई समय से ऐसा बाजार की महिलाओं द्वारा बताया गया और जब सौरभ अग्रवाल द्वारा जानकारी लिया गया तो महिलाओं ने खुले में शौच करने की बात कही और पंचायत प्राइवेट तरीके से सामुदायिक सौचालये को इस्तेमाल करने की बात कही गई। वसूली होने के बावजूद आम जन की सुविधा जैसे लाइट पानी पार्किंग की भी भरी असुविधा देखी गई । उदयपुर तहसील एवम जनपद पंचायत ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद ऐसे असुविधा देखी गई जो की बहुत ही दर्दनाक हैं उदयपुर ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी के बावजूद आराम कर रही हूं नही आ पाऊंगी करके बताया गया । उदयपुर साप्ताहिक बाजार में न केवल उदयपुर मंडल बल्कि लखनपुर एवं कुन्नी मंडल के लोग आते हैं कुछ दुकानदारों के द्वारा अवैध वसूली करने के साथ गुंडागर्दी की बात कही गई
माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया हैं की जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करके समस्या का समाधान करे राम मंदिर के सामने मुर्गा मछली दुकान को व्यवस्थित करने का आदेश माननीय विधायक महोदय द्वारा दिया गया हैं