खम्हरिया, देवगढ़ को नया विकासखंड बनाए जाने की उठी मांग, 38 पंचायत सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति

खम्हरिया, देवगढ़ को नया विकासखंड बनाए जाने की उठी मांग, 38 पंचायत सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति
खम्हरिया, देवगढ़ को नया विकासखंड बनाए जाने की उठी मांग, 38 पंचायत सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने दी सहमति

नया भारत सितेश सिरदार:–इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के विकास में वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास करते हुए नए जिले तथा तहसील लोगों के दूरियों को कम करने के लिए बनाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को शासकीय योजनाओं लाभ मिलने के साथ सहित कार्यालय तक पहुंचने में कम दूरी तय करना पड़े इस को देखते हुए उदयपुर लखनपुर विकासखंड के सरपंचों के द्वारा खमरिया देवगढ़ को नया विकासखंड बनाए जाने हेतु सहमति देकर मुख्यमंत्री से नया विकासखंड बनाए जाने की मांग किए जाने हेतु प्रपोजल तैयार कर दिए हैं छत्तीसगढ़ अस्तित्व में नहीं था उस समय से चल रही है खमरिया को विकासखंड बनाए जाने की मांग जानकारी के अनुसार पूर्व में भूतपूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह छत्तीसगढ़ शासन जिस समय छत्तीसगढ़ राज्य बना ही नही था उस समय तत्कालीन मंत्री तुलेश्वर सिंह के द्वारा खमरिया को 30/9 /2000 में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवीन वि.खंड बनाने हेतु आवेदन दिया गया था तथा आज पर्यंत भूत पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह के मांग अनुरूप खमरिया का तहसील नहीं बनाया गया है लेकिन अब क्षेत्र के सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से नवीन विकासखंड बनाए जाने की मांग उठा है इस पर क्षेत्र के सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहमति जताई है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यदि खमरिया देवगढ़ में यदि विकासखंड बन जाता है तो आसपास के क्षेत्रों को विकासखंड की दूरी तय करने में काफी कम समय लगेगी तथा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित तौर से होगा इस सहमति में उदयपुर विकासखंड से 18 ग्राम पंचायत ,लखनपुर से 16 ग्राम पंचायत तथा प्रेम नगर से 4 ग्राम पंचायत कुल 38 पंचायतों ने जहां की जनसंख्या 70000 से अधिक है ने सहमति दी है।