श्री नवग्रह आश्रम में रक्तदान शिविर में दिखा जज्बा, 225 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह




भीलवाड़ा। जिले में केंसर सहित अन्य रोगों के उपचार के लिए कार्यरत श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से 28 सितम्बर मंगलवार को श्री नवग्रह आश्रम परिसर में सहयोग सेवार्थ फांउडेशन संस्थान भीलवाड़ा एवं टीम 10 मिनट देश के नाम के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान परिसर मोतीबोर का खेड़ा रायला में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिन भर चले इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों में काफी उत्साह देखा गया और देखते देखते ही 225 यूनिट रक्त संग्रह हो गया।रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक एवं राजकीय महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मांडल के विधायक व भीलवाड़ा डेयरी के चेयरमैन रामलाल जाट ने भगवान धन्वंतरी व अमर शहीद भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।