तीन दिवसीय विराट वीर मेला,का आयोजन राजा राव पठार में छ.ग.के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा की होगी, अनावरण...




छत्तीसगढ़ धमतरी ...सर्व आदिवासी समाज जिला,धमतरी,बालोद और कांकेर की संयुक्त नेतृत्व में राजाराव पठार की पावन भूमि कर्रेझर में तीन दिवसीय विराट मेला का आयोजन 8 दिसंबर से शुभारंभ होगी।कार्यक्रम की प्रथम दिवस आदिवासी रुढ़िजन्य परंपरा,अनुसार बाबा राजाराव,मां कंकालिन,एवं आदिशक्ति बुढ़ादेव के साथ क्षेत्र के समस्त देवी देवताओं की सेवा अर्जी एवं नवनिर्मित सल्लागागरा की प्रतिमा,देवगुड़ी,राजाराव बाबा की देवगुड़ी की लोकार्पण के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ होगी।इस दौरान आदिवासी समाज का ध्वाजारोहण,आदिवासी हाट का शुभारंभ,क्षेत्रीय देवीदेवताओं का आगमन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।व्दितीय दिवस समाज के प्रतिभावों का शिक्षा,कला,खेल,संस्कृति, पारम्परिक वैद,विशिष्ट कार्यों के लिए विशेष सम्मान कार्यक्रम भी होगी,इस दौरान शाँम 6बजे से आदिवासी महापंचायत भी होगी,तृतीय दिवस छ.ग.के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह के नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण,एवं श्रद्धाजँली कार्यक्रम की आयोजन होगी।कार्यक्रम के दौरान तीनों दिवस आदिवासी लोककला संस्कृति पर आधारित लोककलाकारों की कार्यक्रमों की बारी बारी से प्रस्तूति होगी।कार्यक्रम को सफल बनाने धमतरी,बालोद,कांकेर की आदिवासी समाज की विराट वीर मेला महोत्सव में सम्मिलित होने धमतरी जिला सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,महेश रावटे,रामप्रसाद मरकाम, हृदयलाल नाग,कांशीराम कंवर,चन्द्रहास नागे,मनोज साक्षी,गायत्री कंवर,कमलनरायण ध्रुव, उदय नेताम,संतोष कुमार सोरी,राजाराम कंवर,राधेश्याम नगारची,लीलाराम कंवर,सुरेन्द्र राज ध्रुव, रामेश्वर मरकाम,हरख मंडावी,पोखन कंवर,प्रमोद कुंजाम,अनीता ठाकुर, कमलवंशी कंवर,जीवनलाल सोनवानी,रूपेंद्र नगारची,संतोष मरकाम, रामनारायण नगारची, विश्राम सिंह दाऊ,एच.आर.परिहा,गोविंद ठाकुर,अमृत लाल बारला,मंगिया राम चनाप,रंजीत सोम,प्रयाग चंद बिसेन,कविलास गौर,घनश्याम सोरी,के.आर बोरझरिया,विजय कंडरा,टीकम कटारिया, बुधलाल नेताम,खम्हन बाई,दयाराम नेताम,बिसम्भर सोरी,बसंत नगारची,जयपाल ठाकुर, माधवसिंह ठाकुर, छेदप्रसाद कौशिल,भुपेन्द्र कुमार ध्रुव,ठाकुर राम नेताम,उमेश देव,जगन्नाथ मंडावी,चमेली नेताम,बुधन्तीन ध्रुव,ने समाजिकजनों एवं जिले वासियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।