वन कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को कम्यूनिस्ट पार्टी का समर्थन




सुकमा - जायज मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़तालपर बैठे वन कर्मियों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक कामरेड मनीष कुंजाम, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड रामा सोडी, जिला सहसचिव कामरेड हडमा मरकाम,AIYF प्रदेश सचिव कामरेड देवा मंडावी, अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कश्यप महिला फेडरेशन ब्लांक सचिव कामरेड मंजू कवासी।
19 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे वन कर्मियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक कामरेड मनीष कुंजाम ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वन कर्मियों की जो मांग है उस पर वन कर्मियों के साथ चर्चा कर सरकार को गम्भीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए आने वाले दिनों में तेंदु पत्ता तुडाई का समय है इसमें किसी प्रकार की बादा न आये चूंकि आदिवासियों और मूल निवासियों की आय का प्रमुख साधनों में से एक तेंदु पत्ता है वन कर्मियों की सभी मांगे जायज है और हम पूर्ण समर्थन करते हैं