सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने रक्तदान शिविर लगाया...आदिवासी समाज के 30 युवाओं ने रक्तदान डोनेड किया....

सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने रक्तदान शिविर लगाया...आदिवासी समाज के 30 युवाओं ने रक्तदान डोनेड किया....

Jaykishan sahu

राजीव नगर दुगली...वीरांगना रानी दुर्गावती के 497 वी जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला धमतरी के आयोजन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों ने रानी दुर्गावती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस दौरान 30 लोगों ने रक्तदान किया। युवा प्रभाग के जिला युवाअध्यक्ष प्रमोद कुंजाम ने कहा कि यह रक्तदान शिविर जनसेवा की भावना से लगाया गया है , ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर ब्लड मिल सके रक्तदान करने से घबराये नही रक्तदान महादान है।डॉ.डी. एन.सोम ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से शरीर स्वस्थ रहता है । आदिवासी युवा प्रभाग ने आज के समय में जो सबसे मुश्किल काम है ,वह है समय देना ।आज जितने भी रक्तदान दाताओं ने समय निकालकर रक्तदान शिविर में आये रक्तदान किये उसके लिए दिल से आभार व्यक्त किये। खासतौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगरी CMO ठाकुर सर, सिविल सर्जन डी.एन सोम सर ,थाना प्रभारी कोमल नेताम सर का सफल रक्तदान शिविर आयोजन कराने में सहयोग के लिए आभार किया। इस मौके पर रामप्रसाद मरकाम समाज प्रमुख,अरविंद नेताम, हरख मंडावी,युवाध्यक्ष ब्लॉक संतकुमार नेताम, खिमांशु मरकाम,हेमलाल मरकाम,श्यामसुंदर नेताम, शत्रुघन साक्षी, नीलू छेदैहा, स्कंद ध्रुव,नरसिंह मरकाम, मोनीष सोम, रोहित कोमरे, चेतन कश्यप, रोहित साहू,डेनिश चन्द्राकर,ललित गौर,हिमांचल नाग,सत्यम ठाकुर आदि उपस्थित थे।