बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक,जनता कांग्रेस जे के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बस्तर कलेक्टर से मिल व चर्चा कर, विजिबिलिटी की कमी के चलते हवाई सेवा बाधित होने जैसे संवेदनशील समस्या के समाधान एवं जिले में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गैर जरूरी संलग्निकरण प्रथा को निरस्त करने की रखी मांग - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे




पॉपी लाइट व अन्य उपकरण एयरपोर्ट रनवे में न लगने के कारण,निर्धारित 5000 मीटर विजिबिलिटी की कमी के चलते ,बस्तर की एक मात्र हवाई सेवा का रोज बाधित होना तो वही ,जिले में संलग्निकरण प्रथा शिक्षा विभाग में अव्यवस्था ,शिक्षको की कमी का प्रमुख कारण ,स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ,विभागीय जिमेदारो का बस्तर विकास के प्रति उदासीन रवैया - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बस्तर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बस्तर की एकमात्र एयरपोर्ट में विगत 2 वर्षों से लगातार समय-समय पर विजिबिलिटी की कमी के चलते विमान सेवा बाधित होने जैसी संवेदनशील समस्या के समाधान की मांग को लेकर, तो वही बस्तर जिले में सलग्निकरण प्रथा को मिले बढ़ावा के चलते बस्तर जिले की चरमराई शिक्षा व्यवस्था के प्रति ध्यान आकर्षित करवा जिले के स्कूलों में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों में समायोजन कर पदों को भरने लेकर चर्चा करते हुए संलग्निकरण के समस्त आदेश को निरस्त करने मांग रखते हुए बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर संभाग के एकमात्र एयरपोर्ट में विगत 2 वर्ष पूर्व हवाई सेवा बहुत मुश्किल प्रारंभ हो पाई।
परंतु विडंबना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की शर्तों के तहत जगदलपुर एयरपोर्ट में विमान लैंडिंग के लिए 5000 मीटर क्लियर विजिबिलिटी रखी गई है। जिसे विगत 2 वर्षों कई बार मौसम की खराबी के कारण विजिबिलिटी की कमी बता उड़ान को रद्द किया गया है। उसी तर्ज पर इस माह लगभग 1 सप्ताह से ज्यादा समय से हवाई सेवा, बस्तर के यात्रियों के लिए बाधित है।
जबकि राज्य के अन्य एयरपोर्ट में पॉपी लाइट्स व अन्य उपकरण लगाए जाने के कारण विजिबिलिटी की सीमा 12 सौ मीटर रखी गई है जिससे मौसम के वातावरण खराब होने के कारण भी ना के बराबर हवाई सेवा बाधित होती है बस्तर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व एयरपोर्ट विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण से एयरपोर्ट सेवा के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट रनवे में जरूरी उपकरण नहीं लगाए जाने के कारण से आज बस्तर की जनता को हवाई सेवा बाधित होने से ना केवल सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।
बल्कि भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है ।तो वही ,बस्तर जिले की लचर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नवनीत चांद ने जिले में गैर जरूरी संलग्न करण आदेश को दोषी ठहराते हुए कहा कि, जहां एक तरफ जिले के ग्रामीण ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी जरूरी विषयों की व्याख्याताओं की कमी से बस्तर के विद्यार्थियों अध्ययन बाधित हो रहा है। तो वही विभाग की उदासीन रवैया के कारण से शहर के आस पास ग्राम इलाकों में जरूरत से ज्यादा एक ही विषय के कई शिक्षकों का अटैचमेंट कर दिया गया है। जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा गहरा रहा है।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिले के कलेक्टर से यह विनम्र अपील करता हैं। कि, बस्तर की हवाई सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एयरपोर्ट में जरूरी उपकरण लगवाए जाएं तो वही जिले मैं शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गैर जरूरी शिक्षा विभाग द्वारा जारी संलग्न ई करण के आदेश को निरस्त कर बस्तर जन हितेषी कदम उठाए जाए।
इस दौरान मुक्ति मोर्चा के सोसल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम, शहर मंडल सचिव कुंदन पाटील उपस्थित थे।