किस्टाराम थाना क्षेत्रांतर्गत में विगत 15 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सली ने किया आत्मसंपर्ण...जनताना सरकार अंर्तगत पंच कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय था आत्मसमर्पित नक्सली

किस्टाराम थाना क्षेत्रांतर्गत में विगत 15 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सली ने किया आत्मसंपर्ण...जनताना सरकार अंर्तगत पंच कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय था आत्मसमर्पित नक्सली
किस्टाराम थाना क्षेत्रांतर्गत में विगत 15 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सली ने किया आत्मसंपर्ण...जनताना सरकार अंर्तगत पंच कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय था आत्मसमर्पित नक्सली

सुकमा - सुकमा में सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, दीपक कुमार श्रीवास्तव कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा गजेन्द्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ, किरण चव्हाण, अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, गौरव मण्डल, अति. पुलिस अधीक्षक कोन्टा, गिरीजाशंकर साव उप पुलिस अधीक्षक नक्स ऑप्स कोंटा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नार्कोम अभियान" ( नई सुबह - नई शुरुवात ) से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में पालाचलमा जनताना सरकार अन्तर्गत पंच कमेटी उपाध्यक्ष के पद पर सक्रिय नक्सली माड़वी हुंगा थाना किस्टाराम क्षेत्र के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय नक्सल ऑप्स में संजय सिंह उप पुलिस अधीक्षक व घनश्याम पाल, सहायक कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सली को आत्मसमर्पण करने हेतु प्रोत्साहित करने मे डीआईजी ऑफिस कोन्टा रेंज के रेंज फिल्ड टीम व 212 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा।

आत्मसमर्पित नक्सली का संक्षिप्त विवरण -

वर्ष 2007 - 2010 तक बाल सीएनएम सदस्य ।

वर्ष 2011 2013 तक सीएनएम अध्यक्ष |

वर्ष 2014 से अब तक पंच कमेटी उपाध्यक्ष (पालाचलमा आरपीसी) अन्तर्गत ।

आत्मसमर्पित माड़वी हुंगा नक्सल संगठन में जुड़कर थाना किस्टाराम क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा है।

आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।