CG:पं. देवी प्रसाद शासकीय महाविद्यालय साजा...शासकीय नवीन महाविद्यालय देवरबीजा के प्राचार्य आईपी दिनकर को PHD गाइड नियुक्त किये




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के आदेश क्र. 2676/ शोध/2024 /दुर्ग, दिनांक 04/01/2024 के आदेशानुसार अधिसूचना जारी किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी अधिसूचना-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (पी एच डी उपाधि प्रदान करने हेतु न्युन्तम मानदण्ड और प्रक्रिया) विनियम 2022, नई दिल्ली, दिनांक 7 नवंबर, 2022 के प्रावधान अनुसार शोध उपाधि समिति की बैठक सत्र 2023 के अनुसार पं. देवी प्रसाद शासकीय महाविद्यालय साजा एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय देवरबीजा के प्राचार्य डाँ आई पी दिनकर को समाजशास्र विषय के लिए शोध निर्देशक हेतु मान्य किया गया है,प्राचार्य दिनकर पूर्व से ही पीएचडी की उपाधि प्राप्त है,अब पीएचडी करने के वाले इच्छुक छात्र छात्राओं विशेषकर ग्रामीण अँचलों को दूर दूर भटकने के बजाय सर के मार्गदर्शन में पीएचडी कर सकेंगे।इससे नगर एवं ग्रामीण अँचलों में हर्ष व्याप्त है, शोध निर्देशक बनने उपरांत नगर एवं ग्रामीण अँचलों के जनप्रतिनिधियों के अलावा महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं ने बधाई दी।