CG:जिले के साजा जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक में फर्जी शिक्षाकर्मी का मुद्दा उठा...पढिए पूरा खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा जनपद पंचायत में बुधवार को सामान्य सभा की बैठक में फर्जी शिक्षाकर्मियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया बैठक के दरमियान जनपद सदस्य राम अवतार कश्यप ने कहा कि वर्ष 2007 एवम 2008 में शिक्षा कर्मी भर्ती मार्कशीट की जांच कराई जानी चाहिए ताकि फर्जी शिक्षाकर्मियों का मामला उजागर हो सके उन्होंने वर्ष 2007 में हुए धांधली के संबंध में बताया कि जो अंक दिए गए हैं वह डॉक्यूमेंट साजा जनपद से चोरी हो चुका है ऐसी स्थिति में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के पास मौजूदा प्रमाण पत्रों की पुनः जांच की जानी चाहिए ताकि फर्जी शिक्षाकर्मियों का मामला उजागर हो सके जनपद सदस्य रामअवतार कश्यप की मांग का समर्थन जनपद अध्यक्ष दिनेश पटेल, जनपद सदस्य हेमंत साहू ,रविंद्र पटेल, कामता गायकवाड, धर्मपाल साहू, बालू राम नेताम, नारद वर्मा एवं अन्य उपस्थित महिला जनपद सदस्यों ने भी जोर शोर से की है
खास बात यह है किसाजा जनपद पंचायत में आये दिन फर्जी शिक्षाकर्मियों पर समुचित कार्यवाही का मुद्दा उठते रहता है लेकिन कार्यवाही नही होती गत दस वर्षों शिक्षाकर्मियों पर समुचित कार्यवाही नही होने का मुद्दा सुर्खियों में रहा है कुछ जनपद सदस्यों ने सदन में काफी प्रमुखता से इस मुद्दे उठाया जनपद सदस्यों द्वारा कहा गया कि मीडिया में लगातार खबरे प्रकाशित होने से जनपद पंचायत साजा की बदनामी हो रही है लेकिन इसी सदन में कुछ सदस्यों द्वारा जांच के दरमियान वसूली उद्योग चलने की भी बात कही गई लेकिन यहां यह बताना लाजिमी होगा कि वसूली उद्योग भी तो जनपद पंचायत से ही चलते रही है जिसकी शिकायत जिला पंचायत स्तर पर भी हुई थी जिसमे किसी तरह का जांच ही नही हुवा चूंकि हर बार जांच में चयन समिति को ही फर्जी नियुक्ति में दोषी पाया गया है और चयन समिति में प्रशानिक और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही है इसलिए बदनामी भी जनपद की ही होगी बहरहाल काफी दिनों बाद एकबार फिर सामान्य सभा मे फर्जी शिक्षाकर्मियों पर कार्यवाही की बात गूंजी जिसे फर्जीयो के विरुद्ध बहुप्रतीक्षित कार्यवाही के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है।
=====
इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ क्रांति ध्रुव ने दूरभाष पर बताया कि जनपद सदस्यों के द्वारा सामान्य सभा की बैठक में फर्जी शिक्षाकर्मियों के मामले को लेकर जोर शोर से मुद्दा उठाया गया था मगर वह पारित नहीं हो पाया उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी शिक्षाकर्मियों के मामले के दस्तावेज फिलहाल थाने में सबमिट किया गया है जिसमें कुछ डॉक्यूमेंट बेरला थाना के अंतर्गत जमा है तथा शेष साजा थाने में जमा किया गया है जिसमें वर्ष 2011-12 का भी मामला है