संस्कृति का संरक्षण आदिकाल से किया, आगे भी करेंगे ,कचरा पार्टी परगना माहरा समाज गठन के दो वर्ष पूर्ण : प्रेम चालकी




जगदलपुर, दिनांक 19 अक्टूबर 2022। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत पुसपाल मे कचरा पार्टी परगना माहरा समाज के गठन को 18 अक्टूबर को 2 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जगतु माहरा, धरमु माहरा को याद कर कहा गया बस्तर के इतिहास मे माहरा समाज का विशेष स्थान, हमारे समाज ने सदैव त्याग, वीरतापूर्वक, गौरांवित कार्य किया है l किंतु पूर्व की सरकार की उपेक्षाओ व गलतियों की वजह से हमारे समाज के लोगों को आज भी जनरल( सामान्य वर्ग) मे रह कर संघर्ष करना पड़ रहा है जो की अत्यंत दुखदाइ है l
वर्तमान केंद्र सरकार ने इसे ध्यान देते हुए कुछ सुधार किये है, जिसके लिए समाज की ओर से धन्यवाद अर्पित करते है l समाज आगे भी संघर्ष करेगा जब तक सम्पूर्ण अधिकार जो मिलना चाहिए वह मिल ना जाए l वर्तमान मे सबसे गंभीर समस्या है मन्तातरन जिसे रोकना एक चुनौती, अगर समाज एक जुट होकर इसे रोके तो मंतातरण जैसे दीमक को उखाड़ फेकना मुमकिन l
समाज के द्वारा लगातार मूल धर्म मे वापसी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, हमारे समाज के जो सदस्य गण मूल धर्म को छोड़ अन्य धर्म मे जा चुके है, उन्हे पुनः वापिस आने का आग्रह हम करते है l संस्कृति को बचाना हमारा कर्तव्य, संस्कृति को छोड़ना परिणाम स्वरूप राष्ट्र को कमजोर करना है l
संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र बघेल , कचरा पार्टी परगना जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चालकी,पुजारी मंगलू राम कश्यप, समलु राम पुजारी, फूलसिंह बघेल नाईक पाईक, गणेश नागवंशी, घनश्याम नाग, समाज के महिलाएं व वरिष्ठ जन उपस्तिथ थे l