मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के कुशल निर्देशन में प्रतिनिधि टीम  बस्तर के हितेषी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की,सौपा ज्ञापन

मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के कुशल निर्देशन में प्रतिनिधि टीम  बस्तर के हितेषी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की,सौपा ज्ञापन
मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के कुशल निर्देशन में प्रतिनिधि टीम  बस्तर के हितेषी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की,सौपा ज्ञापन

बस्तर के किसानों के साथ उपराजधानी उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित हवाई उड़ान के साथ बस्तर में रेल सेवा पर मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने रखी अपनी बातें


जगदलपुर । जल शक्ति ट्राइबल अफेयर्स केंद्रीय मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुंडू  के बस्तर आगमन पर बस्तर जिले के ज्वलंत मुद्दों एवं जन हितैषी अनेक मुद्दों पर ध्यानाकर्षण एवं गति लाने को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस केजिलाध्यक्ष श्री नवनीत चांद के निर्देशन में एक प्रतिनिधि समूह ने मुलाकात किया है और ज्ञापन सौप अपनी बात रखी हैं।

श्री चांद के कुशल निर्देशन में बस्तर हितेषी अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के उक्त प्रतिनिधि टीम ने केंद्रीय मंत्री को सौपे अपने उक्त ज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य को अधिक राजस्व देने वाले बस्तर संभाग के जगदलपुर को उपराजधानी घोषित करने, उच्च न्यायालय खंडपीठ जगदलपुर में स्थापित करने तेलंगाना तर्ज पर किसानों को  डबल फसल डबल आय देने सिंचा ई व्यवस्था,एयरपोर्ट कनेक्टिविटी विस्तार रावघाट परियोजना एवं रेलवे लाइन बिछाने के कार्य योजना में तेजी लाने सहित बस्तर  हित उद्देश्य पर अपने मांगो को रखा गया है।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्री, शहर ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत कौर ,जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल ,जगदलपुर ब्लॉक नानगुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग, जगदलपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष गीता भारती ,शहर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन सरकार शहर मंडल महासचिव कुंदन पाटील, मंगी कुंजाम अर्चना तिलक पूजा गुरु दत्ता ओम मरकाम  , बकावंड मंडल अध्यक्ष नीलांबर भद्र गुड्डू राम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।