VIDEO : CG के सरकारी स्कूल के बच्चे की प्रतिभा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने फर्राटे से बोलते सुनाया पहाड़ा…फिर जो हुआ…कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर की तारीफ…देखे विडियो…

You will also be surprised to know the talent of the child of CG's government school IAS Doctr Priyanka shukla share video छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था की खबरें आपने तो बहुत सुनी होगी ।

VIDEO : CG के सरकारी स्कूल के बच्चे की प्रतिभा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने फर्राटे से बोलते सुनाया पहाड़ा…फिर जो हुआ…कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर की तारीफ…देखे विडियो…
VIDEO : CG के सरकारी स्कूल के बच्चे की प्रतिभा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने फर्राटे से बोलते सुनाया पहाड़ा…फिर जो हुआ…कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर की तारीफ…देखे विडियो…

You will also be surprised to know the talent of the child of CG's government school IAS Doctr Priyanka shukla share video 


छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था की खबरें आपने तो बहुत सुनी होगी । लेकिन, सरकारी विद्यालयों से ऐसी खबर भी सामने आती है जो यह बताती है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह बताती है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी किसी से कम नहीं है । दरअसल, कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें चारामा ब्लॉक के सराधोंनवागांव के सरकारी विद्यालय में 4थी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फर्राटेदार अंदाज में 22 का पहाड़ा सुनाया । इस बच्ची की तारीफ सोशल मीडिया में खूब हो रही है ।(You will also be surprised to know the talent of the child of CG's government school IAS Doctr Priyanka shukla share video )

 

आप भी देखें वीडियो

 


-जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल के साथ चारामा विकासखण्ड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सराधुनवागांव, हायर सेकेण्डरी स्कूल हाराडुला और जेपरा, छात्रावास, आंगनबाड़ी एवं वेलनेस सेंटर जेपरा तथा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक पलेवा का आकस्मिक निरीक्षण कर षिक्षा, स्वास्थ्य एवं छात्रावासों में आवष्यक सुविधाओं तथा हाट-बाजार में मरीजों का उपचार का जायजा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाकर उनका हौसला अफजाई की एवं जीवन में सफल इंसान बनने के लिए अच्छे से पढ़ाई करने के लिए समझाईष दी।


       ग्राम सराधुनवागांव के प्राथमिक विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी की बालिका कुमारी खिमेष सिन्हा ने 22 का पहाड़ा और डकेन्द्र कुमार साहू ने 21 का पहाड़ा पढ़कर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को सुनाया, जिससे वे बहुत खुष हुईं तथा विद्यालय की षिक्षिका श्रीमती ग्वालिन जुर्री को शाबासी दी। इस विद्यालय के सभी कक्षाओं में कलेक्टर ने विद्यार्थियों को पढ़ाया और उन्हें अंग्रेजी, हिन्दी विषय को पढ़कर बताने के लिए भी कहा। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य  के लिए अच्छा पढ़ाई करने की समझाईष दी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा 6वी, 7वीं एवं 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया और उन्हें अच्छा पढ़ाई करने की समझाईष दी। यहां पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन किया। मध्यान्ह भोजन में चांवल, दाल के अलावा भाटा, आलू एवं मुनगा की सब्जी बनाया जा रहा था।


        ग्राम सराधुनवागांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने हायर सेकेण्डरी स्कूल हाराडुला और जेपरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। हाराडुला हायर सेकेण्डरी में निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग एवं जिला चिकित्सालय कांकेर के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था, तत्पश्चात उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड प्रदान किये जाएंगे, साथ ही पेंषन सुविधाओं का भी लाभ दिया जायेगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपरा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 11वी के विद्यार्थियों को पढ़ाया तथा विद्यार्थियों से बातचीत कर अच्छा पढ़ने की समझाईष दी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जेपरा स्थित छात्रावास एवं वेलनेस सेंटर तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। छात्रावास की खिड़कियों में मच्छर से बचाने के लिए जाली लगाने के निर्देष भी दिये। वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कर्मियों से गांव के प्रसूता महिलाओं एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी ली गई तथा मलेरिया के संबंध में पूछताछ किया गया और गांव के 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का बी.पी. एवं शुगर जांच करने के निर्देष दिये गये। गांव के सभी लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए समझाईष देने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत नेताम को निर्देषित किया।


         कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सराधुनवागांव के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं जेपरा के उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। उनके द्वारा ग्राम पलेवा में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. जयंत नायर द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा था। कलेक्टर ने उन्हें गांव के सभी लोगों का बी.पी., शुगर की जांच कर उपचार करने के निर्देष दिये तथा ग्रामीणों से बातचीत कर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।