CG- गर्भवती महिला की मौत: झोलाछाप बंगाली डॉक्टर गिरफ्तार, इंजेक्शन लगाते ही नाक-मुंह से निकलने लगा खून, फिर जो हुआ....
CG news, Death of pregnant woman, Quack Bengali doctor arrested, blood started coming out from nose and mouth after injection, crime News , Jholachhap Bengali doctor arrested




Jholachhap Bengali doctor arrested
जांजगीर-चांपा। झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। गलत इलाज करने से गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई थी। नवागढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी ध्रुवंतो सिकदार उम्र 52 साल निवासी सिऊड के विरुद्ध अपराध क्रमांक 336/24 धारा 105 BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मृतिका रूखमणी कश्यप चार माह की गर्भवती थी। उसकी हाथ पाव में दर्द रहती थी। रात लगभग 9- 10 बजे हाथ-पैर में तेज दर्ज के साथ सांस फूलने लगी, तब मृतिका के परिजनों के द्वारा सिऊड के बंगाली डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को बुलाया, जिसके द्वारा चेक करने उपरान्त एक इंजेक्शन लगा दिया, मृतिका को इंजेक्शन लगाने के 5 से 10 मिनट बाद बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने लगा और तेज खांसी के साथ नाक मुंह से खून निकलने लगा, जिसे देखकर परिजनों के द्वारा उचित इलाज के लिए सीएचसी राछा नवागढ़ इलाज के लिए लेकर आए जहा पर डाक्टरों के द्वारा चेक करने उपरान्त मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर थाना नवागढ़ में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच पर गवाहों के कथानानुसार बंगाली डाक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद मृतिका रुक्मणि कश्यप का और ज्यादा तबीयत खराब होने से मृत्यु होना बताने से बंगाली डाक्टर को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा घटना दिनांक को डेरीफायलीन नामक इंजेक्शन लगाना बताया, जिसे शासकीय डाक्टर से क्यूरी कराया गया, प्राप्त रिपोर्ट पर गर्भवती महिला को आरोपी डॉक्टर के द्वारा किए गए इलाज को गलत बताया गया एवं मृतिका को दिए गए इंजेक्शन से संभावित मृत्यु होना बताए जाने पर आरोपी बंगाली डाक्टर के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 336/24 धारा 105 BNS के अंतर्गत अपराध धारा सदर का पाए जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी बंगाली डाक्टर ध्रुवंतो सीकदार निवासी सिउड थाना नवागढ़ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।