CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : निर्माणाधीन ब्रिज से गिरी कार और बाइक,शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी की मौत,सीएम ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिये निर्देश…
Painful death of CG husband and wife: Car and bike fell from under construction bridge दुर्ग जिले में कुम्हारी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया। कंपनी की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार नीचे गिर गए। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।




Painful death of CG husband and wife: Car and bike fell from under construction bridge
नया भारत डेस्क : दुर्ग जिले में कुम्हारी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया। कंपनी की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार नीचे गिर गए। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। कार का एयर बैग खुल जाने से चालक सुरक्षित है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मृतक रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र के रहने वाले थे और बीती रात शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने भी दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही जिम्मेदार के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
जानकारी के मुताबिक, चंगोराभाठा निवसी आजुराम देवांगन चंगोराभाठा निवासी अपनी पत्नी निर्मला और 12 साल की बेटी के साथ मोपेड पावर एक्सल वाहन में ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने निकला था। शादी में शामिल होने के बाद ही देर रात अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वापस आते समय कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में लाइट और बेरिकेड्स नहीं होने के कारण वो अपनी वाहन को अधूरे फ्लाईओवर पर लेकर चढ़ गए। फ्लाईओवर बीच से अधूरा था, अंधेरा होने के कारण आजुराम देवांगन को दिखा नहीं और उसकी गाड़ी फ्लाईओवर से गिर गई। इस घटना में उसकी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय बालिका गंभीर है, जिसका उपचार जारी है।