Discount on Tata Car: टाटा की इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्पेशल ऑफर पर पाएं भारी छूट, जाने पूरी जानकारी....

Discount on Tata Car: Bumper discount on these 5 vehicles of Tata, get huge discount on special offer, know full details.... Discount on Tata Car: टाटा की इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्पेशल ऑफर पर पाएं भारी छूट, जाने पूरी जानकारी....

Discount on Tata Car: टाटा की इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्पेशल ऑफर पर पाएं भारी छूट, जाने पूरी जानकारी....
Discount on Tata Car: टाटा की इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, स्पेशल ऑफर पर पाएं भारी छूट, जाने पूरी जानकारी....

Discount on Tata Car :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास साल खत्म होने से पहले ऐसा करने का मौका है। टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कारें भारत में बहुत अधिक पसंद की जाती है। इनमें हैरियर, सफारी, टियागो, टिगोर और अल्ट्रॉज शामिल हैं। इन कारों पर इस महीने भारी छूट मिल रही है। आपको इस महीने टाटा की कारों पर 65,000 रुपये तक की बड़ी छूट मिल जाएगी। इस महीने टाटा टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट पर भी छूट दे रही है। आइए जानते हैं कि टाटा की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। (Discount on Tata Car)

टाटा हैरियर :

टाटा हैरियर पर दिसंबर 2022 में 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ये कार 65000 रु तक के बेनेफिट के साथ उपलब्ध है। ये कार एक बड़े इंटीरियर के पंसद की जाती है। ये कार क्राइओटेक 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन पर चलती है। (Discount on Tata Car)

टाटा सफारी :

टाटा सफारी पर भी 65,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है। इस एसयूवी की ताकत इसकी प्रभावशाली रोड प्रेजेंस, परफॉर्मेंस और हैंडलिंग बैलेंस हैं। इसके सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। टाटा सफारी 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 170 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है।”’ (Discount on Tata Car)

टाटा टियागो : 

टाटा टियागो पर इस महीने 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ग्राहक टाटा टियागो हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल है, जो 86 एचपी की पावर जनरेट करता है और इसे पाँच-स्पीड मैनुअल या पाँच-स्पीड एएमटी विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। सीएनजी मोड में, टियागो 70 एचपी पावर जनरेट करती है और इसे भी पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। (Discount on Tata Car)

टाटा टिगोर :

टाटा टिगोर इस समय 35,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ मिल रही है। टाटा टिगोर के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर आप 35,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। टियोग टियागो वाले पावरट्रेन से ही लैस है।

टाटा अल्ट्रोज़ :

टाटा अल्ट्रोज़ पर आप दिसंबर 2022 में 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक, अल्ट्रोज़ के डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके पेट्रोल एमटी वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि कार के नए पेश किए गए पेट्रोल एटी वेरिएंट को आप 30,000 रुपये के बेनेफिट के साथ खरीद सकते हैं। (Discount on Tata Car)

टाटा की नवंबर सेल्स :

भारत की प्रमुख यात्री वाहन निर्माताओं में से एक है टाटा मोटर्स। इसने नवंबर 2022 के लिए अपने बिक्री के आंकड़े 1 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे। मुंबई स्थित कार निर्माता ने नवंबर में 46,037 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 29,778 इकाइयों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। (Discount on Tata Car)