BSNL Offer: बीएसएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! सिर्फ 275 रु में मिल रहे हैं ये महंगे प्लान, पाएं 75 दिन की वैलिडिटी...

BSNL Offer: Good news for BSNL customers! These expensive plans are available for just Rs 275, get 75 days validity ... BSNL Offer: बीएसएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! सिर्फ 275 रु में मिल रहे हैं ये महंगे प्लान, पाएं 75 दिन की वैलिडिटी...

BSNL Offer: बीएसएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! सिर्फ 275 रु में मिल रहे हैं ये महंगे प्लान, पाएं 75 दिन की वैलिडिटी...
BSNL Offer: बीएसएनएल ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! सिर्फ 275 रु में मिल रहे हैं ये महंगे प्लान, पाएं 75 दिन की वैलिडिटी...

BSNL Independence Day Offer :

 

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का इंडिपेंडेंस डे ऑफर काफी शानदार है. बीएसएनएल सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा देगी. लेकिन बता दें कि यह ऑफर हर प्लान पर लागू नहीं होता है. BSNL भारत फाइबर ने अपने स्वतंत्रता दिवस 2022 ऑफर के लिए तीन प्लान चुने हैं- 449 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये.आइए जानते हैं BSNL का Independence Days 2022 ऑफर के बारे में...

1/

5

 BSNL ने स्पेशल इंडिपेन्डेंस डे ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये और 599 रुपये को कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के तहत ग्राहकों को ये दोनों प्लान सिर्फ 275 रुपये में मिल जाएंगे. जी हां ग्राहक BSNL का 449 रुपये वाला प्लान सिर्फ 275 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान को भी सिर्फ 275 रुपये में पाया जा सकता है. खास बात ये है कि इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है. इसके अलावा BSNL ने इसी तरह का एक और ऑफर लॉन्च किया है, जो कि इसके 999 रुपये वाले प्लान के लिए है. आइए जानते हैं BSNL का Independence Days 2022 ऑफर के बारे में...

BSNL ने स्पेशल इंडिपेन्डेंस डे ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये और 599 रुपये को कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के तहत ग्राहकों को ये दोनों प्लान सिर्फ 275 रुपये में मिल जाएंगे. जी हां ग्राहक BSNL का 449 रुपये वाला प्लान सिर्फ 275 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान को भी सिर्फ 275 रुपये में पाया जा सकता है. खास बात ये है कि इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है. (BSNL Independence Day Offer)

2/

5

 बीएसएनएल 449 रुपये और 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को सिर्फ 275 रुपये में पेश कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी 324 रुपये तक की छूट दे रही है. अच्छी बात ये है कि इन प्लान की कीमत तो कम कर दी गई है, लेकिन ऑफर्स में कौई कटौती नहीं की गई है.

बीएसएनएल 449 रुपये और 599 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को सिर्फ 275 रुपये में पेश कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी 324 रुपये तक की छूट दे रही है. (BSNL Independence Day Offer)

3/

5

 दोनों ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की तय की गई है और इसके बाद यूजर्स को चुने हुए प्लान की कीमत के हिसाब से भुगतान करना होगा.

दोनों ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की तय की गई है और इसके बाद यूजर्स को चुने हुए प्लान की कीमत के हिसाब से भुगतान करना होगा. (BSNL Independence Day Offer)

4/

5

 ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएसएनएल स्वतंत्रता दिवस 2022 ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए लागू किया गया है. बीएसएनएल ग्राहकों को केवाईसी के दौरान ऑफर प्लान को चुनने की अनुमति देगा.

ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएसएनएल स्वतंत्रता दिवस 2022 ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए लागू किया गया है. बीएसएनएल ग्राहकों को केवाईसी के दौरान ऑफर प्लान को चुनने की अनुमति देगा. (BSNL Independence Day Offer)

5/

5

 449 रुपये वाले प्लान में 30Mbps हाई-स्पीड डेटा के साथ, 3.3TB मासिक डेटा भी शामिल है. वहीं 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 60Mbps हाई स्पीड के साथ 3.3TB डेटा मिलता है. यूज़र्स को 75 दिनों के लिए 775 रुपये के रिचार्ज के साथ यूजर्स को 999 प्लान का लाभ मिलेगा. यूज़र्स को इसमें Disney+ Hotstar, Hungama, Sony LIV, ZEE5, Voot, Yupp TV और Lionsgate के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 150Mbps की स्पीड से 2TB डेटा मिलेगा.

449 रुपये वाले प्लान में 30Mbps हाई-स्पीड डेटा के साथ, 3.3TB मासिक डेटा भी शामिल है. वहीं 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 60Mbps हाई स्पीड के साथ 3.3TB डेटा मिलता है. यूज़र्स को 75 दिनों के लिए 775 रुपये के रिचार्ज के साथ यूजर्स को 999 प्लान का लाभ मिलेगा. यूज़र्स को इसमें Disney+ Hotstar, Hungama, Sony LIV, ZEE5, Voot, Yupp TV और Lionsgate के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 150Mbps की स्पीड से 2TB डेटा मिलेगा. (BSNL Independence Day Offer)