ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: स्टेशन पर घंटो तक खड़ी रही ट्रेन... अटकी रहीं 1600 यात्रियों की सांसें... फिर जो हुआ.....

Information about the bomb in the Express train, train stayed 2 hours at station, 1,600 passengers held their breath डेस्क। एक सिरफिरा ट्रेन में चढ़ा. एक यात्री से बोला कि ट्रेन में बम रखा है. झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह से एक सिरफिरे ने सनसनी फैला दी. ट्रेन को मथुरा में दो घंटे के लिए रोका गया. यात्री ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सभी कोच खाली कराकर चेकिंग कराई गई. सब ठीक मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. GRP और RPF ने CCTV फुटेज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: स्टेशन पर घंटो तक खड़ी रही ट्रेन... अटकी रहीं 1600 यात्रियों की सांसें... फिर जो हुआ.....
ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: स्टेशन पर घंटो तक खड़ी रही ट्रेन... अटकी रहीं 1600 यात्रियों की सांसें... फिर जो हुआ.....

Information about the bomb in the Express train, train stayed 2 hours at station, 1,600 passengers held their breath

 

डेस्क। एक सिरफिरा ट्रेन में चढ़ा. एक यात्री से बोला कि ट्रेन में बम रखा है. झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह से एक सिरफिरे ने सनसनी फैला दी. ट्रेन को मथुरा में दो घंटे के लिए रोका गया. यात्री ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सभी कोच खाली कराकर चेकिंग कराई गई. सब ठीक मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. GRP और RPF ने CCTV फुटेज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है.

 

जांच में पता चला कि भ्रामक सूचना देने वाला आगरा का रहने वाला है. झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस के डी-2 कोच में सीट नंबर 54 पर सफर कर रहे एक यात्री ने 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर ट्रेन में बम होने की बात कही. उसने बताया कि एक आदमी आया था और उसने बोला कि ट्रेन में बम रखा है. दिल्ली पहुंचते ही बम फट जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेन में बम की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई. तत्काल GRP को सूचना दी गई. 

 

GRP ने RPF को साथ लिया. मगर, तब तक ट्रेन मथुरा के लिए निकल चुकी थी. इससे रेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. बीडीएस, जीआरपी, आरपीएफ व थाने पहुंचे. ट्रेन के मथुरा पहुंचते ही चेकिंग शुरू हो गई. अचानक चेकिंग से यात्री भी सहम गए. यात्रियों को नीचे उतारकर चेकिंग की गई. करीब दो घंटे तक पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए. आगरा से रवाना होकर ताज एक्सप्रेस शाम 7.31 बजे मथुरा स्टेशन पहुंची.