18+ Precaution Dose: 18+ वालों को भी परसों से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़.... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा.... 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग ले सकेंगे प्रिकॉशन डोज़....

COVID19 Vaccine Precaution Dose Ministry of Health 18 plus population group vaccination centres

18+ Precaution Dose: 18+ वालों को भी परसों से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़.... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा.... 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग ले सकेंगे प्रिकॉशन डोज़....
18+ Precaution Dose: 18+ वालों को भी परसों से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़.... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा.... 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग ले सकेंगे प्रिकॉशन डोज़....

COVID19 Vaccine, Precaution Dose, Ministry of Health, 18 plus population group 

 

 

नई दिल्ली। 18+ वालों को भी परसों से कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़ लगेगा। 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविडरोधी वैक्सीन की एहतियाती डोज़ ले सकेंगे। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब रविवार यानी 10 अप्रैल, 2022 से निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक) दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी।(18+ Precaution Dose)

 

सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक देने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा और इसमें और तेजी लाई जाएगी।

 

Precaution doses to be now available to 18+ population group from 10th April at private vaccination centres, Those who are 18 years of age & have completed 9 months after the administration of second dose, would be eligible for precaution dose at private vaccination centres, The ongoing free vaccination programme through government vaccination centres for first and second dose to the eligible population as well as precaution dose to healthcare workers, frontline workers and 60+ population would continue and would be accelerated: Health Ministry