New Rules From 1st May: 1 मई से बड़े बदलाव.... जेब पर पड़ेगा बोझ.... महंगे सिलेंडर से बैंकों की छुट्टी तक.... जानें कैसी होगी महीने की शुरुआत.....

Rules Changing From 1st May New Rules IPO UPI Gas Cylinder Price Bank holidays may toll tax

New Rules From 1st May: 1 मई से बड़े बदलाव.... जेब पर पड़ेगा बोझ.... महंगे सिलेंडर से बैंकों की छुट्टी तक.... जानें कैसी होगी महीने की शुरुआत.....
New Rules From 1st May: 1 मई से बड़े बदलाव.... जेब पर पड़ेगा बोझ.... महंगे सिलेंडर से बैंकों की छुट्टी तक.... जानें कैसी होगी महीने की शुरुआत.....

Rules Changing From 1st May

 

New Rules: 1 मई से कई नियमों में बदलाव हो गया है. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ (IPO) में यूपीआई (UPI) से 5 लाख रुपये तक लगा सकते हैं. 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (Gas Cylinder Price) में 102 रुपए बढ़ोतरी हुई है. 1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे, ये छुट्टियां (Bank holidays in may) हर जगह नहीं होंगी. 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई से टोल टैक्स (toll tax on Purvanchal expressway) लगेगा. नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल अब खत्म हो गया (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)

 

आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. मई के महीने की शुरुआत रविवार के साथ तो हो ही रही है, साथ ही इस दिन मजदूर दिवस की छुट्टी भी है. इसी के साथ 1 मई से कई बदलाव (Rules Changing From 1st May) भी होने वाले हैं. इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)

 

 

लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद 

 

अगर आपके बैंकों में लगातार चक्कर लगते रहते हैं तो मई महीने की शुरुआत आपके लिए थोड़ी खराब हो सकती है. बता दें कि 1 मई से 4 मई तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगी. मई महीने की शुरुआत में ही देश में ईद मनाई जाएगी. इसके अलावा शनिवार और रविवार को मिलाकर मई महीने में पूरे 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)

 

 

IPO में UPI पेमेंट लिमिट में होनी है बढ़ोतरी

 

1 मई से होने वाले अन्य बड़े बदलावों में से एक यह भी है कि रिटेल इंवेस्टर्स के लिए UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ाई जाएगी. सेबी के नए नियम के हिसाब से 1 मई के बाद किसी कंपनी के IPO में इंवेस्ट करने के लिए UPI से पेमेंट करते समय आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. फिलहाल ये लिमिट दो लाख रुपये की है. (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)

 

 

नई लिमिट 1 मई के बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए मान्य होगी. आपको बता दें कि सेबी ने IPO में निवेश के लिए यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति नवंबर 2018 में ही दे दी थी, जो एक जुलाई 2019 से प्रभावी है. (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)

 

 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देना होगा टोल टैक्स

 

सरकार की तरफ से 1 मई से शुरू होने वाला ये सबसे बड़ा फैसला है. यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सरकार ने 1 मई से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है. यानी अब इस एक्सप्रेसवे पर आपका सफर महंगा होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है. (Rules Changing From 1st May, New Rules, IPO, UPI, Gas Cylinder Price, Bank holidays in may, toll tax on Purvanchal expressway)