डिप्टी कलेक्टर की पिटाई का VIDEO: चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा... पति-पत्नी ने की मारपीट... बदसलूकी भी... दोनों के खिलाफ FIR दर्ज... प्रशासन ने दुकान तोड़ी... देखें पिटाई का वीडियो.....
VIDEO of beating up deputy collector, Husband and wife beat the officer MP Mandsaur: गुमटी वाले एक दंपती ने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड का है. डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने दंपती की चाय की गुमटी तोड़ दी. जब उन्हें पता चला कि वे अफसर हैं तो उनसे माफी मांगी. डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर अपने निजी वाहन से पिपलियामंडी में मतगणना में लगी डयूटी पर जा रहे थे.




VIDEO of beating up deputy collector, Husband and wife beat the officer
MP Mandsaur: गुमटी वाले एक दंपती ने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी. वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड का है. डिप्टी कलेक्टर ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने दंपती की चाय की गुमटी तोड़ दी. जब उन्हें पता चला कि वे अफसर हैं तो उनसे माफी मांगी. डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर अपने निजी वाहन से पिपलियामंडी में मतगणना में लगी डयूटी पर जा रहे थे.
महू-नीमच रोड काबरा पेट्रोल के कुछ उनके वाहन के सामने एक बाइक सवार युवक जिसके पीछे एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, युवक बाइक को लहराते हुए चला रहा था. बाइक सवार के स्टंट देख डिप्टी कलेक्टर ने उसे रोका और डांटते हुए समझाईश दी की ऐसा नहीं करे इससे हादसा भी हो सकता है. इस दौरान वन विभाग डिपो के समीप गुमटी लगाने वाले मनोहर नामदेव व उनकी पत्नी भी वहां पहुंची.
उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता करने लगे. इसी बीच बात बढ़ी और नौबत मारपीट तक जा पहुंची. पति पत्नी ने मिलकर डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद दंपती को पता चला कि उन्होंने जिसे पीटा है वे डिप्टी कलेक्टर हैं. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने अधिकारी से माफी भी मांगी. हालांकि, अधिकारी ने पुलिस में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
देखें वीडियो