बाल-बाल बचे CM: मुख्यमंत्री की जनसभा में फेंका गया बम... सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक... कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट... जांच में जुटे सुरक्षा अधिकारी... मचा हड़कंप.....
Bomb Blast Chief Minister public meeting Big lapse CM security program officers engaged investigation Bihar Blast




Blast Chief Minister program
Bihar Blast: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सीएम मंगलवार को नालंदा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा से कुछ दूरी पर ही यह बम विस्फोट हुआ है. बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवाद यात्रा के दौरान सिलाव में अचानक धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी अनुसार जहां पर मुख्यमंत्री थे, वहां से ठीक पांच मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ.(Blast Chief Minister program)
जिसके बाद लोग सकते में आ गए. हालांकि, तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा धमाका करने वाले युवक को दबोच लिया और उसे थाने ले जाया गया. चश्मदीद की मानें तो उक्त युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस मार कर फेंका, जिस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ है. पकड़ा गया युवक शुभम आदित्य है, जो इस्लामपुर के सत्यार गंज का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है.(Blast Chief Minister program)
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये थे. वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है. इसी क्रम में सिलाव गानधी हाईस्कूल में यह घटना हुई. वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे. अचानक पंडाल में बनाये गये मंच के पीछे धमाका हुआ. मंच को कपड़े से सुसज्जित किया गया था. ऐसे में अंदर रहे सीएम नीतीश समेत अन्य को सिर्फ आवाज सुनाई दी. लेकिन तेज आवाज होने के बाद भगदड़ मच गयी. जान-माल की क्षति नहीं हुई है. आरोपित इस्लामपुर प्रखंड के सत्यारगंज गांव का रहने वाला है. (Blast Chief Minister program)