Cheapest Smartphone: चुपके से बाजार में आया गजब फीचर्स के साथ 7 हजार से कम कीमत का Smartphone, कैमरा और बैटरी एकदम धांसू....
Cheapest Smartphone: Smartphone under 7 thousand with amazing features, camera and battery came in the market secretly.... Cheapest Smartphone: चुपके से बाजार में आया गजब फीचर्स के साथ 7 हजार से कम कीमत का Smartphone, कैमरा और बैटरी एकदम धांसू....




Cheapest Smartphone :
नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन Lava X3 लॉन्च कर दिया है। देसी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया नया फोन 8 हजार रुपये के बजट में आया है। बजट स्मार्टफोन्स की मार्केट में धूम है. कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिनकी कीमत 7 हजार रुपये से कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. LAVA ने भारत में 7 हजार रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन का नाम Lava X3 है. यह फोन सीधे-सीधे Redmi A1+, Realme C33 जैसे फोन्स को टक्कर देगा. आइए जानते हैं Lava X3 की कीमत और फीचर्स… (Cheapest Smartphone)
Lava X3 Price In India
Lava X3 की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है. फोन तीन कलर (आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू) में आता है. अगर खरीदार 20 दिसंबर को फोन को प्री-ऑर्डर करता है तो उसको 2,999 रुपये वाला Lava ProBuds N11 नेकबैंड बिल्कुल फ्री मिलेंगे. (Cheapest Smartphone)
Lava X3 Battery
Lava X3 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 गो पर चलेगा. इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस शामिल हैं. (Cheapest Smartphone)
Lava X3 Camera
Lava X3 में पीछे की तरफ 8MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA लेंस मिलेगा. इसके साथ LED फ्लैश मिलेगी. सामने की तरफ 5MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. फोन में ब्यूटी और कई मोड्स मिलेंगे. (Cheapest Smartphone)
Lava X3 Specifications
Lava X3 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा. फोन में ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे मोटे बेजल्स मिलेंगे. पीछे की तरफ पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है और बीच में फिंगरप्रिंट स्कैनर है. फोन में Helio A22 प्रोसेसर होगा. फोन में 3GB RAM+32GB स्टोरेज मिलेगा. (Cheapest Smartphone)