Yamaha Fascino Hybrid 125: कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज! बज़ट में फिट होने वाला ये रहा भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर्स जिसको देखते ही हो जाएंगे फैन...

Yamaha Fascino Hybrid 125: Affordable performance and great mileage! Here are the best budget scooters in India that will make you a fan... Yamaha Fascino Hybrid 125: कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज! बज़ट में फिट होने वाला ये रहा भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर्स जिसको देखते ही हो जाएंगे फैन...

Yamaha Fascino Hybrid 125: कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज! बज़ट में फिट होने वाला ये रहा भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर्स जिसको देखते ही हो जाएंगे फैन...
Yamaha Fascino Hybrid 125: कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज! बज़ट में फिट होने वाला ये रहा भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर्स जिसको देखते ही हो जाएंगे फैन...

Yamaha Fascino Hybrid 125 :

 

नया भारत डेस्क : भारत में हीरो (Hero) के साथ ही होंडा (Honda) कंपनी भी टू-व्हीलर सेक्टर में धमाल मचा रही ह। भारतीय दोपहिया वाहन में आज कल स्कूटरों की मांग बढ़ गई है और रहे भी क्यों ना। क्योंकि आज कल सबसे आसान दोपहिया वाहन से चलना हो गया है क्योंकि,अगर आप जल्दी में है तो आपके लिए स्कूटर बेस्ट ऑप्शन है। दोपहिया वाहम से आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसते है इससे आपके टाइम में भी बचत होता है। अपनी लंबी बाजार उपस्थिति के साथ, स्कूटर के फीचर्स भी चेंज हुए है। ऐसे में अब स्कूटर की खरीदारी बढ़ गई है। अब आप भी स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा तभी आप एक अच्छे स्कूटर का चुनाव कर सकते है। तो आइए हम आपको टॉप सबसे अच्छे माइलेज वाले स्कूटरो के बारे में बताते हैं- (Yamaha Fascino Hybrid 125)

यामाहा फसीनो की कीमत

यामाहा फसीनो में मिलने वाले 125सीसी माइल्ड-हाइब्रिड स्कूटर द्वारा संचालित, स्पोर्टी स्कूटर लगभग 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें पांच वैरिएंट मिलता है जो कि ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन, जिसकी कीमत 80,730 रुपये से लेकर 90,130 रुपये(एक्स-शोरूम) तक है। नई फसीनो 125 की कीमतें 76,600 रुपये से शुरू होती है। (Yamaha Fascino Hybrid 125)

यामाहा फसीनो का माइलेज

यामाहा फसीनो अपने माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर होने का दावा करता है। इसके ईंधन दक्षता की बात करें तो यह 68.75किमी. प्रति लीटर मापी गई है। यामाहा फसीनो 125सीसी एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8.2 पीएस का पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यामाहा का नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर टॉर्क जनरेट करते है। (Yamaha Fascino Hybrid 125)