Diwali Car Offers: दिवाली पर कार खरीदने का बना रहे प्लान, तो देख लें इन 5 कारों Swift, WagonR, Celerio, Alto और Kwid पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट.....

Diwali Car Offers: If you are planning to buy a car on Diwali, then check out these 5 cars Swift, WagonR, Celerio, Alto and Kwid are getting the biggest discount..... Diwali Car Offers: दिवाली पर कार खरीदने का बना रहे प्लान, तो देख लें इन 5 कारों Swift, WagonR, Celerio, Alto और Kwid पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट.....

Diwali Car Offers: दिवाली पर कार खरीदने का बना रहे प्लान, तो देख लें इन 5 कारों  Swift, WagonR, Celerio, Alto और Kwid पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट.....
Diwali Car Offers: दिवाली पर कार खरीदने का बना रहे प्लान, तो देख लें इन 5 कारों Swift, WagonR, Celerio, Alto और Kwid पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट.....

Diwali Car Offers :

 

नया भारत डेस्क : फेस्टिवल सीजन (festival season) की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय ऑटो बाजार (Indian auto market) में गाड़ियों की जमकर खरीदारी हो रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. बताते चले की इस समय मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी दिवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए हर मॉडल में ताबड़तोड़ डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. यदि आप भी कार खरीदने का विचार बना रहे है तो एक बार इस खबर में नजर डाल ले. (Diwali Car Offers)

ग्राहक इन कारो में कर सकते है हजारो की बचत

Renault Kwid पर छूट

Renault अपनी सबसे सस्ती कार पर बंपर छूट दे रही है। कस्टूमर्स को एंट्री लेवल Kwid पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा कुछ वैरिएंट पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स भी है। (Diwali Car Offers)

मारुति सुजुकी Celerio पर बंपर छूट

मारुति सुजुकी की Celerio पर इस समय बंपर डिस्काउंट चल रहा है। Maruti Suzuki Celerio के न्यू जनरेशन मॉडल पर कंपनी इस वक्त 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें लगभग 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही 15 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी आप हासिल कर सकते हैं। (Diwali Car Offers)

मारुति सुजुकी वैगनआर पर 40 हजार की छूट

वैगनआर खरीदने वाले ग्राहकों को अभी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश बेनिफिट दे रही है। इसके अलावा इस कार पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। (Diwali Car Offers)

मारुति सुजुकी Swift पर 50 हजार की बचत

मारुति सुजुकी कंपनी अपनी हैचबैक Swift कार पर भी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। Swift कार खरीदने पर अभी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। अभी इसमें आपका 30,000 रुपये का कैश बेनिफिट होगा। इसके साथ ही आपको 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। (Diwali Car Offers)

Alto K10 पर दे रही इतने रुपये की छूट

नई Alto K10 पर कंपनी ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। नई जनरेशन की Alto K10 पर कस्टूमर्स को 39,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 का कैश बेनिफिट और 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इसमें शामिल है। (Diwali Car Offers)