Made In India Jeep: आ गई Jeep की 'मेड इन इंडिया' SUV Wrangler, कीमत इतने लाख रुपये, पहले से 10 लाख सस्ती...
Made In India Jeep: Jeep's 'Made in India' SUV Wrangler has arrived, the price is so many lakhs, 10 lakhs cheaper than before... Made In India Jeep: आ गई Jeep की 'मेड इन इंडिया' SUV Wrangler, कीमत इतने लाख रुपये, पहले से 10 लाख सस्ती...




Made In India Jeep :
नया भारत डेस्क : Jeep ने ऐलान किया था कि भारत में चार मॉडल्स को असेंबल करेगी, Jeep Wrangler उन्ही चार मॉडल्स में से एक है. Jeep Wrangler की एक्स शो रूम कीमत 53.9 लाख रुपये से शुरू है. जीप चलाने का शौक रखने वालों के लिए अब भारत में बनी यानि कि मेड इन इंडिया जीप बेहद आकर्षक लुक और कम कीमत के साथ बाजार में आ गई है. जीप इंडिया ने Jeep Wrangler को लांच कर दिया है. Jeep Wrangler को दो अनलिमिटेड और रुबिकॉन (Rubicon) वर्जन में लांच किया गया है. भारत में बनी इस जीप की एक्स शो रूम कीमत 53.9 लाख रुपये से शुरू है. Jeep India ने इस मॉडल को पुणे के पास रंजनगांव प्लांट में तैयार किया था. आइए बताते हैं इसमें और क्या है खास… (Made In India Jeep)
जीप इंडिया ने पहले ऐलान किया था कि भारत में चार मॉडल्स को वह असेंबल करेगी, Jeep Wrangler उन्हीं चार मॉडल्स में से एक है. आपको बता दें कि Jeep Wrangler Unlimited की कीमत दिल्ली एक्स शो रूम 53.9 लाख रुपये और रुबिकॉन की कीमत की 57.9 लाख रुपये रखी गई है. सबसे खास बात ये है कि ये इंपोर्टेड वर्जन के मुकाबले इस Jeep Wrangler की कीमत करीब 10 लाख रुपये कम है. (Made In India Jeep)
ये हैं Jeep Wrangler में फीचर्स
अगर हम आपसे Jeep Wrangler में फीचर्स की बात करें तो लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच लेदर-फिनिश डैशबोर्ड, U-कनेक्ट इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टॉप/स्टार्ट, डुअल-ज़ोन एयर-कंडीशनिंग, फ्रंट LED फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, फुल्ल-फ़्रेम रिमूवेबल डोर, थ्री- पीस मॉड्यूलर हार्डटॉप और फ़ोल्ड-फ्लैट विंडशील्ड जैसे फीचर्स के साथ आपको मिलेगी. (Made In India Jeep)
भारत में ही असेंबल के दौरान एसयूवी के इंजन या डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Jeep Wrangler में दोनों वेरिएंट भारत स्टेज VI पर आधारित 2.0-लीटर, इन-लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आते हैं. जो कि 268 हॉर्सपावर की पावर और 400 Nm का टॉर्क पैदा करता है. (Made In India Jeep)