छत्तीसगढ़ का तुषार पहुंचा KBC के हॉट सीट पर: शिक्षक का बेटा देगा अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब....
डेस्क. क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय देवनगर में पदस्थ व्याख्याता धर्मेंद्र बरेठ का पुत्र तुषार बरेठ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंचा है. शिक्षक का बेटा तुषार बरेठ आज कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर दिखायी देगा.




KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode, Chhattisgarh Tushar reached the hot seat of KBC
डेस्क. क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है. छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय देवनगर में पदस्थ व्याख्याता धर्मेंद्र बरेठ का पुत्र तुषार बरेठ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंचा है. शिक्षक का बेटा तुषार बरेठ आज कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर दिखायी देगा.
केबीसी (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आते हैं और अपने सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) के दम पर लाखों जीत कर ले जाते हैं. तुषार बरेठ प्रारम्भ से ही एक होनहार छात्र रहा है. जिसकी प्रारंभिक पढ़ाई सुरजपुर में स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हुई है और आगे की पढ़ाई स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल रायपुर में चल रहा है.
व्याख्याता धर्मेंद्र बरेठ बताते हैं कि बेटे के लगन और मेहनत पर मुझे शुरू से ही भरोसा रहा है और आज उसने पूरे जिले के साथ राज्य को भी गौरव करने का अवसर प्रदान किया है. कौन बनेगा करोड़पति में इसका प्रसारण बुधवार को रात 9 बजे से होगा. टीवी के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कुछ लोगों की कहानियां और स्ट्रगल ऐसे होते हैं जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. कई लोग आकर इंस्पायर कर जाते हैं.