Whatsapp: इन Phone में बंद होने जा रहा है Whatsapp, देखिए लिस्ट कही आपके पास तो नही ये फोन...
Whatsapp: Whatsapp is going to be closed in these phones, see the list whether you do not have this phone... Whatsapp: इन Phone में बंद होने जा रहा है Whatsapp, देखिए लिस्ट कही आपके पास तो नही ये फोन...




Whatsapp:
आईफोन्स की लाइफ किसी दूसरे एंड्रॉयड फोन के मुकाबले काफी ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आपके पास बहुत पुराना आईफोन है, तो आपको इसका नुकसान हो सकता है. जल्द ही कई iPhones पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा. लेटेस्ट अपडेट अक्टूबर में आएगा. यानी 24 अक्टूबर के बाद से कई आईफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 5 और iPhone 5c पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा. 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप iOS 10 और iOS 11 के लिए सपोर्ट खत्म करेगा. (Whatsapp)
खबर है कि WhatsApp कुछ पुराने iPhone के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा है। इसकी जानकारी खुद एपल की ओर से दी गई है। व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने भी इस अपडेट के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस अपडेट के बारे में WhatsApp ने पुराने iPhone यूजर्स को अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है। (Whatsapp)
ऐसे स्थिति में यूजर्स के पास एक ही विकल्प है और यह है कि अपने आईफोन को अपडेट करें। कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप ने हेल्प सेंटर पेज पर भी इस संबंध में जानकारी अपडेट की है जिसमें कहा गया है कि आईफोन में WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए कम-से-कम iOS 12 या इससे बाद के वर्जन की जरूरत होगी। इसके अलावा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अलर्ट है कि जिन एंड्रॉयड फोन में Android 4.1 या इससे पुराने वर्जन है वे व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। (Whatsapp)
कैसे अपडेट करें अपना पुराना iPhone
यदि आपके आईफोन को अपडेट मिलने वाला होगा तो पहले ही मिल चुका होगा। यदि किसी कारणवश आपने अपडेट नहीं किया है तो अपने आईफोन को जरूर अपडेट करें, हालांकि कुछ लोगों को अपना आईफोन भी बदलना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ पुराने मॉडल के लिए अब एपल ने भी अपडेट देना बंद कर दिया है। (Whatsapp)