Mileage Scooter 2022: अगर खरीदना चाहते है शानदार लुक और जबरदस्त फीचर के साथ बेस्ट माईलेज वाला स्कूटर्स, तो ये है इंडिया के सबसे शानदार स्कूटर्स, जिनसे नजरें हटाना हो जायेगा मुश्किल, अभी देखें...

Mileage Scooter 2022: If you want to buy the best mileage scooters with great looks and great features, then these are the best scooters in India, which will make it difficult to lose sight, see now... Mileage Scooter 2022: अगर खरीदना चाहते है शानदार लुक और जबरदस्त फीचर के साथ बेस्ट माईलेज वाला स्कूटर्स, तो ये है इंडिया के सबसे शानदार स्कूटर्स, जिनसे नजरें हटाना हो जायेगा मुश्किल, अभी देखें...

Mileage Scooter 2022: अगर खरीदना चाहते है शानदार लुक और जबरदस्त फीचर के साथ बेस्ट माईलेज वाला स्कूटर्स, तो ये है इंडिया के सबसे शानदार स्कूटर्स,  जिनसे नजरें हटाना हो जायेगा मुश्किल, अभी देखें...
Mileage Scooter 2022: अगर खरीदना चाहते है शानदार लुक और जबरदस्त फीचर के साथ बेस्ट माईलेज वाला स्कूटर्स, तो ये है इंडिया के सबसे शानदार स्कूटर्स, जिनसे नजरें हटाना हो जायेगा मुश्किल, अभी देखें...

Mileage Scooter 2022:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप एक फ्यूल इंजन से चलने वाला मजबूत सबसे सस्ता और अच्छा और टिकाऊ स्कूटर्स खरीदना चाहते हैं तो ये बेस्ट माइलेज स्कूटी आपके लिए ही है. भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में कई शानदार स्कूटर हैं जिसमें आपको शानदार माईलेज भी देकने को मिल जाते हैं. (Mileage Scooter 2022)

Mileage Scooter 2022

आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Yamaha Fascino का जो अपने सेगमेंट में काफी धमाल मचा रही है. कंपनी के इस माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर होने का दावा किया जाता है. इसकी ईंधन दक्षता 68.75 किमी प्रति लीटर आंकी गई है. इसके साथ ही Yamaha Fascino स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है. यह इंजन 8.2PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (Mileage Scooter 2022)

यह इंजन एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो ट्रैफिक वाली सड़कों में एक्सीलरेशन में मदद के लिए टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 76 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट के लिए आपको करीब 87 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. (Mileage Scooter 2022)

Suzuki Access 125

अब दूसरे नंबर पर Suzuki का ये धांसू स्कूटर मौजूद है जिसे बेहतरीन माईलेज स्कूटर माना जाता है. Suzuki Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है. सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बारे में दावा किया जाता है कि यह 64 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी देता है. इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी वजह से टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 77 हजार रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 87 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. (Mileage Scooter 2022)

TVS Jupiter

mileage scooters 2022 

आपको बता दें कि TVS Motors का ये शानदार स्कूटर काफी बेहतरीन माईलेज स्कूटर माना जाता है. TVS Jupiter स्कूटर में 110 cc का इंजन मिलता है, जो इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है. यह इंजन आइडलिंग के दौरान गैर-जरूरी ईंधन को जलने से रोकता है. इस तरह 62 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 78 हजार रुपए रखी है. (Mileage Scooter 2022)

Honda Activa 6G Mileage Scooter 2022

 

mileage scooters 2022

 

Honda Activa 6G भी कंपनी का सबसे शानदार माईलेज स्कूटर माना जाता है. इस समय BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. यह इंजन अधिकतम 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 60 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी ने करीब 76 हजार रुपए रखी है. (Mileage Scooter 2022)