Apple iPhone Offer: अब पूरा करे iPhone 13 खरीदने का सपना! मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स...
Apple iPhone Offer: Now fulfill your dream of buying iPhone 13! Getting a huge discount, know full details ... Apple iPhone Offer: अब पूरा करे iPhone 13 खरीदने का सपना! मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स...




Apple iPhone Offer:
यदि आप भी iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप सस्ते में iPhone 13 को खरीद सकते हैं। iPhone 13 खरीदने का यह शानदार मौका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि iPhone 13 पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। यदि आप Croma के स्टोर से iPhone 13 खरीदते हैं तो आपको यह छूट मिलेगी। आईफोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी है. इसकी कई खासियत है जिसके कारण लोग उसे लेना चाहते हैं. हालांकि आज के समय में यह लोगों का एक स्टेटस सिंबल बन चुका है. लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण हर कोई खरीद नहीं पाता. जिसके कारण वे ऑफर्स आने का इंतजार कर रहे हैं. Flipkart की ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. फ्लिपकार्ट सेल के अलावा Amazon भी अपनी सेल की शुरूआत कर सकता है. इस दौरान iPhone के अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा. (Apple iPhone Offer)
Flipkart Big Billion Days Sale में मिलेगी छूट :
इस सेल में iPhone 13 पर छूट दी जाएगी. इसके अलावा iPhone 12 पर डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी बैंक डिस्काउंट भी देगी. ICICI बैंक और एक्सिस बैंक यूजर्स को भी छूट देगी. इसको लेकर कंपनी ने टीज कर दिया है.बैंक ऑफर्स के अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी इन स्मार्टफोन्स पर दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि iPhone के अलावा Realme, Poco, Vivo, Apple और Samsung के बेस्ट सेलिंग फोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. (Apple iPhone Offer)
हालांकि, लोगों की नजर iPhone 13 पर है. क्योंकि, Apple iPhone 14 को लॉन्च करने वाला है. इसके बाद पुराने आईफोन की कीमत में भारी गिरावट आएगी. ऐसे में आपका बजट कम है और Apple iPhone 12 या iPhone 13 लेना चाहते हैं तो आपको कुछ टाइम का इंतजार करना चाहिए. फिलहाल Flipkart पर iPhone 13 को 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन को भारत में 79,990 रुपये में पेश किया गया था. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए जिसमें 128GB का स्टोरेज दिया गया है. (Apple iPhone Offer)