SUV Launch: भारत में एसयूवी कारों को लेकर Volkswagen ने की धांसू एंट्री, कार की बंपर डिमांड, वेटिंग पीरियड जान रह जायेंगे हैरान...

SUV Launch: Volkswagen's Dhansu entry regarding SUV cars in India, bumper demand of the car, waiting period will surprise you... SUV Launch: भारत में एसयूवी कारों को लेकर Volkswagen ने की धांसू एंट्री, कार की बंपर डिमांड, वेटिंग पीरियड जान रह जायेंगे हैरान...

SUV Launch: भारत में एसयूवी कारों को लेकर Volkswagen ने की धांसू एंट्री, कार की बंपर डिमांड, वेटिंग पीरियड जान रह जायेंगे हैरान...
SUV Launch: भारत में एसयूवी कारों को लेकर Volkswagen ने की धांसू एंट्री, कार की बंपर डिमांड, वेटिंग पीरियड जान रह जायेंगे हैरान...

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition :

 

नया भारत डेस्क : भारत में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. कार निर्माताओं का एसयूवी पर ध्यान है क्योंकि इस सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़ी है. देश में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. कार कंपनियों का एसयूवी पर ध्यान है क्योंकि इस सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अब भारतीय मार्केट में एक और नई एसयूवी ने एंट्री की है. फॉक्सवैगन इंडिया ने देश में टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च कर दिया है. नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये है. यह स्टैंडर्ड टिग्वान एसयूवी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगी. (Volkswagen Tiguan Exclusive Edition)

जानें इसके कलर और फीचर्स के बारे में

इस कार को दो कलर स्कीम में पेश की गई है, जो की एक प्योर व्हाइट और दूसरा ऑरिक्स व्हाइट में होगा. इस नए फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन, नए स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्यूमीनियम पैडल और डायनेमिक हबकैप हैं. इसके गाड़ी के बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग भी मिलती है. इस SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 187bhp और 320Nm का आउटपुट देता है. इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है. (Volkswagen Tiguan Exclusive Edition)

फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च का अनाउंस करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स भारत के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फॉक्सवैगन टिग्वान हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है ,जिसे ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है. हमें टिग्वान को अतिरिक्त डिजाइन एलिमेंट और यूज करने लायक फीचर्स के साथ ‘एक्सक्लूसिव एडिशन’ प्रस्तुत करने की खुशी है. यह ज्यादा अपीलिंग है.” (Volkswagen Tiguan Exclusive Edition)

Tucson, Aircross और Compass से होगी टक्कर

उन्होंने यह भी कहा कि ‘इसे एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. फॉक्सवैगन टिग्वान स्टाइल, परफॉर्मेंस, प्रीमियम-नेस, सेफ्टी और क्लास-लीडिंग फीचर्स का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.’ नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition सीधे तौर पर Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देगी. (Volkswagen Tiguan Exclusive Edition)