Redmi Offer: REDMI 4G 9i Sport स्मार्टफोन में मिल रहा जबरदस्त ऑफर....मात्र 600 रुपए में मिल रहा 10 हजार वाला ये phone, जल्दी करें ऑर्डर.....
Redmi Offer: Great offer is available in Redmi 4G 9i Sport smartphone. This phone of 10 thousand is available in only 600 rupees, order soon..... Redmi Offer : REDMI 4G 9i Sport स्मार्टफोन में मिल रहा जबरदस्त ऑफर....मात्र 600 रुपए में मिल रहा 10 हजार वाला ये phone, जल्दी करें ऑर्डर.....




Redmi Exchange Offer :
नया भारत डेस्क : अगर आप सस्ता स्मार्टफोन (Budget Smartphone) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारत में ऐसे काफी सारे ऑप्शन मौजूद है. भारत में सस्ते फोन से लेकर महंगे स्मार्टफोन भी खरीदे जा सकते हैं. Redmi Exchange Offer के तहत इस फोन को खरीदने पर आपको 7,000 रुपए का अलग से डिस्काउंट मिलता है. इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए. आज ऑर्डर करने पर ये फोन मात्र 600 रुपए में आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा. (Redmi Exchange Offer)
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि स्मार्टफोन्स पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत पहले ही बहुत ज्यादा कम है। साथ ही इस पर अब डिस्काउंट भी आ गया है। डिस्काउंट के बाद इन स्मार्टफोन्स को आप आसानी से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। (Redmi Exchange Offer)
Flipkart – Axis Bank Card Offer :
REDMI 9i Sport (Carbon Black, 64 GB) (4 GB RAM) को आप Flipkart से डिस्काउंट के तहत खरीद सकते हैं। इस फोन की MRP 9,999 रुपए है और आप इसे 24% डिस्काउंट के बाद 7,599 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर आपको 5% Cashback मिल सकता है। इसके अलावा सबसे तगड़ा डिस्काउंट Exchange Offer के तहत मिल सकता है। (Redmi Exchange Offer)
Redmi 4G 9i Sport Exchange Offer :
अगर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक है तो आप इसे Exchange Offer के तहत वापस कर सकते हैं। Exchange Offer के तहत इस फोन को खरीदने पर आपको 7,000 रुपए का अलग से डिस्काउंट मिलता है। इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए। आज ऑर्डर करने पर ये फोन 4 नवंबर तक आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा। (Redmi Exchange Offer)
Redmi 4G 9i Sport Specifications :
Redmi 9i Sport स्मार्टफोन की 1 साल की वारंटी मिलती है। साथ ही फोन की Accessories की 6 महीने की वारंटी मिल रही है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.53 Inch HD+ Display मिलता है। इस फोन में 13MP Rear Camera दिया गया है। Redmi के फोन में 5MP Front Camera मिलता है। साथ ही फोन में 5000 mAh Li-Polymer Battery दी गई है। इसमें MediaTek Helio G25 Processor दिया गया है. (Redmi Exchange Offer)