REALME SALE: फेस्टिव सीज़न पर रियलमी ला रही है खास फेस्टिव सेल, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंगे आर्कषक डिस्काउंट...
REALME DIWALI SALE: On the occasion of Diwali, Realme is bringing a special festive sale, smartphone users will get attractive discounts ... REALME DIWALI SALE: Diwali के मौके पर रियलमी ला रही है खास फेस्टिव सेल, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंगे आर्कषक डिस्काउंट...




REALME DIWALI SALE:
फेस्टिव सीज़न आते ही टेक कंपनियां की हरकत में आ गई है। तमाम ब्रांड्स अपने फैन्स को खुश करने और स्मार्टफोन यूजर्स को लुभाने के लिए विभिन्न आर्कषक ऑफर दे रहे हैं। एक ओर जहां शॉपिंग साइट्स पर ये स्मार्टफोन डिस्काउंट का आर्कषक ऑफर्स के साथ बेचे जा रहे हैं। वहीं स्मार्टफोन ब्रांड भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में कटौती कर उन्हें डिस्काउंट के साथ बेच रही है। (REALME DIWALI SALE)
बेहद तेजी से प्रसिद्ध हुई टेक कंपनी Realme ने भी आज अपनी दिवाली सेल की घोषणा कर दी है।जिसका मतलब साफ है कि सेल को दिवाली के मौके पर लाइव किया जाएगा, और यहां से ग्राहक डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. सेल पेज से ये भी जानकारी मिली है कि अगर आप फ्री कूपन जीतना चाहते हैं तो दिवाली एक्टिविटी को सब्सक्राइब करना होगा. रियलमी ने पूरी जानकारी दी है कि इसके लिए क्या करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ‘Notify Me’ पर क्लिक करें, और अपना फोन नंबर एंटर कर दें. (REALME DIWALI SALE)
इसके बाद आपको Diwali कूपन पाने का मौका मिलेगा. (प्रोडक्ट्स के लिए कम से कम 100 रुपये के कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है). बताया गया है कि सभी कूपन को Diwali प्रमोशन के दौरान ही इस्तेमाल किया जा सकता है. सब्सक्राइब करने के बाद दिवाली प्रमोशन के दौरान, आप अपने कूपन को रियलमी अकाउंट में भेज सकते हैं. (REALME DIWALI SALE)
इसके अलावा सेल पेज पर 999 के कूपन पर Coming Soon लिखा हुआ है. पता चला है कि सेल में Daily Lottery का सेक्शन होगा, जहां से ग्राहक रियलमी फोन को फ्री में पा सकते हैं. इसके अलावा यहां Daily Flash Slash भी रखी जाएगी, जिसकी शुरुआत हर दिन सुबह 10 बजे होगी. इसके अलावा Share and Earn Coupons सेक्शन और Bubble POP Diwali सेक्शन भी शुरू होगा. (REALME DIWALI SALE)