Digilocker App: झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खो जाने पर नही होगी दिक्कत, इस तरह ऑनलाइन सेव करे अपने निजी डॉक्यूमेंट्स...

Digilocker: The mess is over! There will be no problem if documents like Aadhaar-DL-PAN card are lost, in this way save your personal documents online Digilocker: झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खो जाने पर नही होगी दिक्कत, इस तरह ऑनलाइन सेव करे अपने निजी डॉक्यूमेंट्स...

Digilocker App: झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खो जाने पर नही होगी दिक्कत, इस तरह ऑनलाइन सेव करे अपने निजी डॉक्यूमेंट्स...
Digilocker App: झंझट खत्म! Aadhaar-DL-PAN कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की खो जाने पर नही होगी दिक्कत, इस तरह ऑनलाइन सेव करे अपने निजी डॉक्यूमेंट्स...

Digilocker App:

 

आधार,पैन और ड्राइविंग लाइसेंस ये सभी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. अक्सर ऐसा होता है, इन्हें हमेशा अपने साथ कैरी करने पर...या तो ये मिस प्लेस हो जाते हैं या फिर फट जाते हैं. लेकिन इसका भी एक आसान उपाय है. आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को Digilocker में सेव करके रख सकते हैं. ये एक ऐप है, जो आपको अपने सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने की इजाजत देता है. यहां स्टोर किए गए दस्तावेज फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर ही माने जाते हैं। इन्हें हर जगह स्वीकारा जाता है। अगर आपको भी Digilocker पर अपने दस्तावेज या डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। (Digilocker App)

वेबसाइट के जरिए Digilocker में दस्तावेज कैसे अपलोड करें:

सबसे पहले Digilocker वेबसाइट पर जाएं। फिर ऊपर राइड साइड में साइन अप पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालना होगा।

फिर आपको 6 अंकों का पिन सेट करना होगा। यह आपके पासवर्ड के तौर पर काम करेगा। फिर सबमिट पर करें।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। (Digilocker App)

इसके बाद आपको अपना यूजरनेम डालना होगा। फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।

फिर आपको अपने Digilocker होमपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। पेज के लेफ्ट साइड पर आपको Upload Documents का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।

फिर आपक अपलोड पर क्लिक करना होगा।

फिर अपने सेव्ड डॉक्यूमेंट का चुनाव करें। आप एक साथ कई फाइल्स का भी चयन कर सकते हैं।

ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी। (Digilocker App)

ऐप के जरिए Digilocker में दस्तावेज कैसे अपलोड करें:

सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप में साइन इन करें।

फिर डैशबोर्ड पर राइट साइड ऊपर की तरफ बर्गर मेन्यू दिया गया है जिस पर आपको टैप करना होगा।

फिर Upload Documents पर टैप करें।

इसके बाद मेन्यू बटन के आगे सबसे ऊपर अपलोड बटन पर टैप करें।

फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको फाइल्स का एक्सेस देना होगा।

इसके बाद, आप जो अपलोड करना चाहते हैं, उसके आधार पर दूसरी ऐप्स से फाइल का चुनाव करें।

अब Files का चुनाव करें और अपलोड पर टैप करें।

ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी। (Digilocker App)