CGबेमेतरा जिले का नाम हुआ रौशन.. बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी आई.टी एक्सपर्ट आशुतोष दुबे का हुआ सम्मान... पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा बलौदाबाजार ने किया सम्मान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भाटापारा शहर में अपराध कि रोकथाम के लिए मिशन सिक्योर सिटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.
डीएसपी सिद्धार्थ बघेल के अथक प्रयास एवं व्यापारियों के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका कंट्रोल थाना भाटापारा में है मिशन सिक्योरिटी के तकनीकी सहायता के लिए आईटी एवं साइबर एक्सपर्ट बेमेतरा निवासी आशुतोष दुबे उपस्थित रहे जिनका इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.
इस सहयोग के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार श्री झा जी के द्वारा आशुतोष दुबे को सम्मानित किया गया पूर्व में भी आशुतोष दुबे को दिल्ली में अभिनेत्री लारा दत्ता द्वारा बेस्ट आईटी एवं सिटी सर्वे लांस एक्सपर्ट के खिताब से नवाजा जा चुका है