जनता के प्रति जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनिधि उत्सव में मस्त,न्याय के लिए करेंगे सँयुक्त संघर्ष का आगाज - नवनीत चांद




जनता के प्रति जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनिधि उत्सव में मस्त,न्याय के लिए करेंगे सँयुक्त संघर्ष का आगाज - नवनीत चांद
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जिंटा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता नवनीत चांद का बस्तर के गांव -गांव में जैन चौपाल का दौर जारी
जगदलपुर । मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता नवनीत चांद का काफिला जन चौपाल को लेकर ग्राम कुलगाँव पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया पश्चात जिन चौपाल हम न्याय आरंभ हुआ और ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातों को जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सयोजक नवनीत के सामने रखी।
नवनीत चांद ने भी उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनी और उनका हाल चाल जाना। जन चौपाल दौरान कुलगांव की बुनियादी समस्याएं सामने आई जिसे लेकर नवनीत ने कहा कि न्याय और अधिकार के लिए हम सबको संघर्ष सीखना होगा, मैं आप लोगों के सदैव साथ हूं । उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भरपूर कोशिश करेंगे कि मौजूदा समस्या को दूर करने अपनी भूमिका निभा सके।
नवनीत ने बस्तर की गांव गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर उदासीन जनप्रतिनिधियों को लेकर भी आवाज बुलंद करते हुए कहा - बस्तर ,जगदलपुर की जनता मौलिक अधिकारों,विकास के अधिकारों से वंचित है और जन समस्यायों के प्रति जिम्मेदार खामोश हैं ।,क्षेत्रीय विधायक ,जिमेदार विभागीय अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि,उत्सव में मस्त है ।ऐसे में न्याय के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज करेंगें।
इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग, दाता री पवन ,ओम मरकाम ,नरेश बघेल आदि उपस्थित थे।