नगरपंचायत से नगरपालिका बना लेकिन कोट्टीगुडा़ में सडक नहीं बन पाया -लक्ष्मण मंडावी नगर अध्यक्ष AIYFसुकमा

नगरपंचायत से नगरपालिका बना लेकिन कोट्टीगुडा़ में सडक नहीं बन पाया -लक्ष्मण मंडावी नगर अध्यक्ष AIYFसुकमा
नगरपंचायत से नगरपालिका बना लेकिन कोट्टीगुडा़ में सडक नहीं बन पाया -लक्ष्मण मंडावी नगर अध्यक्ष AIYFसुकमा

सुकमा - ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नगर अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी ने नगरपालिका के अध्यक्ष राजू साहू को तंज कसते हुए कहा कि पहले तो पुरे वार्ड में घुम ले, वार्डो में एक तो नाली की सफाई समय पर कहीं नहीं होती,गंदगी पसरा पड़ा रहता है नगर पालिका में जितने भी सी.सी. सड़क बने है लेकिन सड़क भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है ।बारिश के समय सभी वार्डों नाली साफ कर बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव बहुत जरूरी है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है NH में जितने भी नालियां का निर्माण हुआ है लेकिन कहीं टूटा हुआ है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ये किनका जिम्मेदारी है 

 

सुकमा में अंतराज्यीय बस स्टैंड बना है लेकिन सुविधाएं से वंचित है गंदगी से पसरा पड़ा रहता है बस स्टैंड के पीछे लाखों रुपए के वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील हो रहा है जिम्मेदार कहा है

नगरपालिका क्षेत्र में जगह जगह सामयिक शौचालय बना पड़ा है कुछ तो उपयोग ही नहीं होता,बस रिपेयरिंग कर चला रहे हैं।।

 

साहू कहते हैं कि जो वादा किया उसे निभाया है बड़ी दुर्भाग्य की बात है आज नगर पंचायत से नगरपालिका हो गया लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाया। किस विकास का डंका पिटते रहते हैं आज लोगों को जर्जर सड़क पर 4 किमी. तय कर आना जाना पड़ रहा है सत्ता परिवर्तन जरुर हो रहा है कोट्टीगुडा़ वार्डवासियों को राशन के लिए नहीं स्वास्थ्य के लिए छात्रों को स्कूल के लिए इस जर्जर रास्ते से आना पड़ता है।

इस समस्या को देखते हुए जल्द सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे वार्डवासियों को सुविधा मिल सके।।