CG BEMETARA:ग्राम पंचायत ढारा में 17 सालो से लंबित गली के सीमेंटीकरण के भूमिपूजन से खिले महिलाओं के चेहरे

CG BEMETARA:ग्राम पंचायत ढारा में 17 सालो से लंबित गली के सीमेंटीकरण के भूमिपूजन से खिले महिलाओं के चेहरे

संजूजैन:7000885784

गुरुदयाल है तो गुंजाइस है:प्रज्ञा निर्वाणी*

बेमेतरा:ग्राम पंचायत ढारा में तीन लाख पचास हजार के लागत से होने वाले गली के सीमेंटीकरण के लिए पहुंची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी,उपस्थित महिला पंच और ढारा की महिला सरपंच उर्मिला कैलास साहू ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह गली हमारे गाँव की मुख्य गली है जिसे माई गली भी कहते हैं,पूरे बारिश के मौसम में पैदल क्या दो पहिया वाहन से भी निकल पाना मुश्किल रहता था,यह मांग 17 साल पुरानी है जिसे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की लोकप्रिय और सक्रिय सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने अपने प्रयासों से स्वीकृति दिलाईं है,


विदित हो गाँव के कुछ युवाओ ने गली की दुर्दशा का वीडियो जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी को भेजा था जिस पर संज्ञान लेकर उन्होंने तुरंत स्वीकृति प्रदान की ,
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि गाँव के ही स्थानीय युवाओ के माध्यम से कार्य पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो,


उन्होंने कहा कि *भूपेश है तो भरोसा है,वैसे ही गुरुदयाल है तो गुंजाइस है* सभी लंबित काम होंगे पूरे ये मेरा वादा है,
इस दौरान उपसरपंच हीरादास बंजारे,पंच मनहरण साहू,सवाना बाई साहू,कैलाश साहू,बल्लू साहू,अमर साहू,शोभा साहू,लक्ष्मी यादव,मिलन खरे,शोभाराम साहू,लोचन साहू,द्वारिका साहू,गुहाराम साहू,परस राम साहू,बिसाहू साहू,बाबू राम साहू,धनसिंह, शिव कुमार,हेमकुमार चतुर्वेदी,गणेश साहू,सुरेंद्र सेन,खिलेश्वर ध्रुव,रा म विशाल साहू,घनश्याम साहू रोजगार सहायक,अनिकेत सेन,तरुण साहू,राजेश साहू,रोशन साहू,बिराजहु साहू,नोघराम साहू,नरसिंह यादव,सालिकराम यादव,बलिराम यादव राजेन्द्र सेन उपस्थित थे..