Hyundai Casper : जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai की नई कार, जो देगी Baleno को टक्कर...जानें इसके बेहतरीन फीचर्स....

Hyundai Casper: Hyundai's new car is going to be launched soon, which will compete with Baleno... Know its best features.... Hyundai Casper : जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai की नई कार, जो देगी Baleno को टक्कर...जानें इसके बेहतरीन फीचर्स....

Hyundai Casper : जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai की नई कार, जो देगी Baleno को टक्कर...जानें इसके बेहतरीन फीचर्स....
Hyundai Casper : जल्द लॉन्च होने वाली है Hyundai की नई कार, जो देगी Baleno को टक्कर...जानें इसके बेहतरीन फीचर्स....

Hyundai Casper :

 

नया भारत डेस्क : देश के वाहन बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) लगातार अपनी मौजूदा कारों को अपडेट करके लॉन्च कर रही है। वहीं कंपनी की तैयारी आने वाले समय में अपनी नई कार को भी लांच करने की है। हाल ही में आई खबर की माने तो कंपनी मार्केट में अपनी नई कार हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि इस कार को इसी साल यानी 2023 के दिसंबर महीनें में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराया जाएगा। (Hyundai Casper)

रिपोर्ट की माने तो हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) लॉन्च होने के बाद सीधे तौर पर टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति बलेनो (Maruti Baleno) जैसी कारों को टक्कर देगी। हालांकि यह कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके बारे में लॉन्च होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की इस आने वाली नई मिड साइज एसयूवी के इंजन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी देंगे। (Hyundai Casper)

Hyundai Casper का इंजन और पावरट्रेन

हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) को कंपनी आकर्षक लुक के साथ बाजार में उतारेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कंपनी 999 सीसी का पॉवरफुल इंजन देगी। जो ज्यादा पावर के साथ ही पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

हालांकि इसमें केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प ही मिलेगा। इसका निर्माण एसयूवी बॉडी टाइप पर किया जा रहा है। इसके माइलेज की बात करें तो अभी तक इसके माइलेज का खुलासा कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराएगी।

इसमें कंपनी 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी देने वाली है। जिससे कि इसमें लंबी दूरी की यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं इसके 6 लाख रूपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आने की उम्मीद है। (Hyundai Casper)