CG:अक्षय तृतीया के अवसर पर नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह देवरबीजा के महिलाओं ने गौठान में किये माटी पूजन कार्यक्रम...राज्य सरकार के आदेश के तहत... कार्यक्रम में पहुंचे टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा

CG:अक्षय तृतीया के अवसर पर नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह  देवरबीजा के महिलाओं ने गौठान में किये माटी पूजन कार्यक्रम...राज्य सरकार के आदेश के तहत... कार्यक्रम में पहुंचे टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा
CG:अक्षय तृतीया के अवसर पर नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह देवरबीजा के महिलाओं ने गौठान में किये माटी पूजन कार्यक्रम...राज्य सरकार के आदेश के तहत... कार्यक्रम में पहुंचे टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेरला(देवरबीजा):छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रत्येक गौठानों में माटी पूजन करने का निर्देश दिए जिसके तहत कार्यक्रम आयोजन देवरबीजा गौठान में नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह देवरबीजा के महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण के पुजा अर्चना किये ततपश्चात माटी पुजन के मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश शपथ पत्र का वाचन किया गया 

बता दे की  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक पहल कर रही है। इस कड़ी में मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुनर्जीवन के लिए रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग के साथ ही गौ-मूत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को ही आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 3 मई को अक्षय तृतीया पर राज्य में ’माटी पूजन दिवस’ मनाने का महा अभियान प्रारंभ किया गया 

इस अवसर पर उपस्थित टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, नेमसाय साहु अध्यक्ष गौठान समिति देवरबीजा , इंद्रा साहु उपसरपंच, सुरेश साहु विधायक प्रतिनिधि हाईस्कूल देवरबीजा,दशरथ देवांगन ,पी.आर.पी.सुभद्रा कुमेटी,उत्तर साहु अध्यक्ष नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह, सीमा देवांगन सचिव ,सदस्य संगीता, गीता,शीतला, सुशीला,मोतिम,परदेशी न,सरस्वती, मनीषा,सक्रिय महिला रिंकी राजपूत, किरण देवांगन, पंच प्रिती तिवारी,कुमारी विश्व कर्मा एवं समस्त महिला समूह के सदस्य, पंचायत पदाधिकारी, ग्रामवासी उपस्थित रहे