CG भीषण आग VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस गांव में लगी भीषण आग...आग की वजह से कई पैरे के ढेढ़ जलकर खाक....अचानक भड़की आग तो दूर तक दिखीं लपटें....जाने आग लगने की क्या रही वजह? देखें VIDEO.....

chhattisgarh chattisgarh latest news chattisgarh exclusive news chattisgarh fastest news nayabharat news Chhattisgarh hindi newschhattisgarh latest hindi newschhattisgarh latest newsChhattisgarh Newschhattisgarh news in hindiChhattisgarh news update chattisgarh latest news Newsjashpur news in hindiraigarh hindi newsraigarh latest newsRaigarh Newsraigarh news in hindiraipur latest newsRaipur newsraipur news in hindi newskorba latest news bhilai latestnewsBilash a-fierce-fire-broke-out-in-the-villagedue-to-the-fire-many-feets-feet-were-burnt-to-ashesknow-what-was-the-reason-for-the-firewatch-video

CG भीषण आग VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस गांव में लगी भीषण आग...आग की वजह से कई पैरे के ढेढ़ जलकर खाक....अचानक भड़की आग तो दूर तक दिखीं लपटें....जाने आग लगने की क्या रही वजह? देखें VIDEO.....
CG भीषण आग VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस गांव में लगी भीषण आग...आग की वजह से कई पैरे के ढेढ़ जलकर खाक....अचानक भड़की आग तो दूर तक दिखीं लपटें....जाने आग लगने की क्या रही वजह? देखें VIDEO.....

A fierce fire broke out in the village........Due to the fire, many feet's feet were burnt to ashes.....know what was the reason for the fire?...

बलौदाबाजार(करहीबाजार):- मंगलवार की दोपहर को जिले के करहीबाजर में बांस के पेड़ पर अचानक भीषण आग लग गयी। बॉस के पेड़ में लगी आग धीरे धीरे पास में रखे पैरा के ढेर में फैलने लगी व एक एक करके नौ पैरों के ढेढ़ पर आग फैल गई जिससे करीब 50 एकड़ का पैरा व लकड़ी जलकर खाक हो गए है।दमकल के पहुचने से पहले ही ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे।

फिलहाल नुवोको सीमेंट से मौके पर पहुचीं दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी हुई है आग लगने का कारण गर्म हवा चलने से बॉस के पेड़ों के आपस मे रगड़ने की वजह बतायी जा रही है। भड़कती आग को देखकर मौके पर मौजूद एसआई हरीश साहू ने सरपंच हीरा राम पटेल, कोटवार व ग्रामीणों के साथ मिल कर समीप स्थित कुए से ट्यूबवेल की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन दमकल के पहुचने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिस जगह पर आग भड़की थी उसके पास ही करीब 30 मकान लगे हुए थे। समय पर आग नही बुझती तो मकानों की भी जलने की आंशका थी। ग्रामीण चित्रलेखा मोती देवांगन ने बताया कि गांव के संतराम,मंतराम,पंतराम पटेल, व बाला पटेल के करीब 50 से 60 एकड़ पैरे में आग लगी थी जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है पैरा के साथ ब्यारा में रखी लकड़ी भी आग में जल गई है।

देखें वीडियो