Up के नाबालिग बच्चों को हॉटल में काम कराने ले जाया जा रहा था दन्तेवाड़ा पकड़ाया, बच्चों को भेजा गया बाल गृह...

Up's minor children were being taken to work in the hotel, Dantewada caught

Up के नाबालिग बच्चों को हॉटल में काम कराने ले जाया जा रहा था दन्तेवाड़ा पकड़ाया, बच्चों को भेजा गया बाल गृह...
Up के नाबालिग बच्चों को हॉटल में काम कराने ले जाया जा रहा था दन्तेवाड़ा पकड़ाया, बच्चों को भेजा गया बाल गृह...

Up's minor children were being taken to work in the hotel, Dantewada caught

कांकेर। जिला बाल संरक्षण ईकाई श्रम विभाग पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन एवं सी-3 संस्था के सन्युक्त टीम द्वारा बस से जा रहे नाबालिक बच्चों व उनको ले जाने वाले व्यक्ति को कांकेर के नये बस स्टेण्ड में बस से उतार कर पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि अन्य राज्य उत्तर प्रदेश उन्नाव का रहने वाला शिव बोधन नामक व्यक्ति, बच्चों को नकुलनार दन्तेवाड़ा छोड़ने जा रहा था।

उसने बताया कि बच्चों को नकुलनार के होटल में कार्य करवाना है। बच्चों से बातचीत करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि सभी बच्चें उत्तर प्रदेश से है, जिसमे से दो बच्चें उन्नाव जिले व 02 बच्चें बरेली जिले के है, जिसकी आयु 15 से 17 वर्ष के बीच है, जो काम करने नकुलनार दन्तेवाडा जा रहे थे। सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि शिव बोधन, मां दुर्गा होटल नकुलनार दन्तेवाड़ा में पहले और कार्य कर चुका है।

वहाँ कार्य करने वाले व्यक्ति की और आवश्यकता को देखते हुए उसने अपने साथ इन बच्चों को भी कार्य करने के लिए ले जा रहा था। होटल का मालिक विनोद कुमार गावरिया नकुलनार कुवाकुण्डा दन्तेवाड़ा निवासी है जिनसे शिव बोधन लगातार सम्पर्क में था। उक्त टीम द्वारा बच्चों को संरक्षण में लेकर बाल गृह धमतरी भेजा गया है। टीम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी  रीना लारिया, श्रम निरीक्षक तोषण कुमार तिवारी, सी-3 संस्था से कोमल लहरे, चाईल्ड लाईन से अमित बधेल, महेश साहू, भुपेन्द्र सहित पेट्रोलिंग टीम के सदस्य शामिल थे।